नीमच

पोरवाल समाज ने शोभायात्रा निकालकर मनाई राजा टोडरमल जयंती

-पर्यावरण बचाने के लिए वितरित की कपड़े की थैलिया

नीमचMar 19, 2019 / 06:26 pm

Mahendra Upadhyay

पोरवाल समाज ने शोभायात्रा निकालकर मनाई राजा टोडरमल जयंती

नीमच. पोरवाल समाज समिति द्वारा महाराजा टोडरमल जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। जिसमें काफी संख्या समाजजन शामिल होकर राजा टोडरमल के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
जयंती के अवसर पर प्रात: 9 बजे पोरवाल समाजजनों द्वारा पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत कपड़े की थैलियां वितरण की । फोरजीरो चौराहे पर 10.30 बजे जिला चिकित्सालय में दानगढ़ परिवार के सहयोग से फल वितरण एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें समाजजनों ने लगभग 31 यूनिट रक्तदान किया। दोपहर 2 बजे से समाजजनों ने राजा टोडरमल की महाआरती की ।
महाराजा टोडरमल की शाही सवारी टीवीएस चौराहा, गायत्री मंदिर रोड़, घंटाघर, जाजू बिल्डिंग, पुस्तक बाजार, फोर जीरो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पोरवाल समाज की प्रस्तावित भूमि 14/2 विकास नगर, झुलेलाल मंदिर के पास पहुंचकर टोडरमल जयंती सम्मान समारोह में परिवर्तित हो गया । इस अवसर पर पोरवाल समाज समिति द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पोरवाल महिला संगठन की अध्यक्ष गीता धनोतिया, माया पोरवाल तथा उनकी टीम एवं नवयुवक संगठन के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, राजदीप पोरवाल एवं उनकी टीम का ट्राफी, माल्यार्पण से समाज अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया ।
विकास नगर स्थित टोडरमल प्रतिमा पर नपा अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, समाज अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया, संरक्षक मुकेश पोरवाल, गोविन्द पोरवाल, राजेन्द्र पोरवाल, महिला अध्यक्ष गीता धनोतिया, पार्षद ललिता मण्डवारिया द्वारा माल्यार्पण एवं आरती की गई । शोभायात्रा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष हेंमत हरित, समाजसेवी मनोहरसिंह लोढ़ा, महेश मित्तल सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे। शोभायात्रा का विभिन्न समाजसेवी और राजनैतिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। शोभायात्रा में महिलाएं लाल लहरिया के परिधानों में तथा पुरूष गुलाबी साफा एवं श्वेत परिधानों में सहभागी बनें । शोभायात्रा में बग्गी में स्थापित भगवान टोडरमल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रंगारित किया गया था। बग्गी में समाज के नन्हें मुन्ने बच्चें ने नगर भ्रमण का आनंद लिया । बैण्डबाजों पर दिवाना राधे का आदि भजनों की स्वरलहरिया बिखर रही थी । टोडरमल प्रतिमा चौराहा पर महिलाओं द्वारा गरबा डांडिया प्रस्तुत किया गया ।
————

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.