script10 नाकों पर तैनात होगी एसएसटी टीम | neemach news | Patrika News

10 नाकों पर तैनात होगी एसएसटी टीम

locationनीमचPublished: Mar 19, 2019 07:01:37 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

जिला पंचायत में आयोजित बैठक में

patrika

10 नाकों पर तैनात होगी एसएसटी टीम

नीमच.

जिला पंचायत में आयोजित बैठक में एसएसटी को कैसे कार्रवाई करें इसकी जानकारी देते कि अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका।
नीमच. जिला पंचायत में सोमवार सुबह नवीन गठित एसएसटी टीम को प्रशिक्षण दिया गया। यह टीम जिले में १० स्थानों पर बनाए गए नाकों पर तैनात की जाएगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने बताया कि सोमवार को एसएसटी टीम का गठन किया गया है। यह टीम जिले के १० नाकों पर तैनात की जाएगी। टीम में तैनात अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के अधिकार दिए गए हैं। अधिकारी वाहनों की जांच करेंगे। जांच में संदिग्ध वस्तु या राशि प्राप्त होने पर पहले उससे संबंधित कागज मांगे जाएंगे। यदि कागज उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं तो राशि व सामग्री जब्त की जाएगी। इसके बाद दो दिन का समय दिया जाएगा। इस समयावधि में यदि संबंधित व्यक्ति आवश्यक कागज ले आता है तो उसे राशि व सामग्री लौटा दी जाएगी। कागज नहीं लाने पर राशि व सामग्री राजसात की जाएगी। १० लाख रुपए से अधिक राशि जब्त होने पर इसकी जानकारी आयकर विभाग को देने के निर्देश भी बैठक में दिए गए हैं। जांच में जो भी सामग्री या राशि जब्त होती है उसे तुरंत कोषायल में जमा कराने को कहा गया है। १० नाकों पर २४ घंटे अधिकारी तैनात रहेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो