scriptकोई भी तलाशी बिना मजिस्ट्रेट एवं वीडियाग्राफी के नही की जाएगी, कलेक्टर | neemach news | Patrika News

कोई भी तलाशी बिना मजिस्ट्रेट एवं वीडियाग्राफी के नही की जाएगी, कलेक्टर

locationनीमचPublished: Mar 24, 2019 05:27:49 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

– निर्वाचन में एफएसटी की महत्वपूर्ण भूमिका है, एसपी सगर

patrika

कोई भी तलाशी बिना मजिस्ट्रेट एवं वीडियाग्राफी के नही की जाएगी, कलेक्टर

नीमच। लोकसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राजनैतिक दलों की सभा रैलियों, सार्वजनिक बैठकों व बडे खर्चों पर वीएसटी के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है। कोई भी तलाशी बगैर मजिस्ट्रेट एंव बगैर वीडियोंग्राफ ी के नही की जाएगी। महिलाओं के हेण्डपर्स की तलाशी भी नही ली जाएगी। यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर की उपस्थिति में 23 मार्च शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित एफएसटी दलों में शामिल अधिकारी-कमर्चारियों के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स डॉ. राजेश पाटीदार ने दी। इस प्रशिक्षण में निर्वाचन में पुलिस के दायित्वों पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में फलाईगिं स्कॉट के दायित्व, एसएसटी् के दायित्व, एसएसटी द्वारा जप्ती के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना ने प्रशिक्षण में कहाए कि सभी एफएसटी सौपे गए दायित्वों का तत्परतापूर्वक पालन करें और कोई भी समस्या आती है तो वे तुरंत जिला निर्वाचन कार्यालय के कन्ट्रोल रूम जो चौबीस धन्टे चालू है। उस पर अपनी सूचना दे सकते है। साथ ही टोल फ्र ी नम्बर 1950 पर भी अपनी सूचना दे सकते है। जिला कन्ट्रोल रूम का नम्बर 07423-2256 33 पर भी सूचनाएं दी जा सकती है। जॉच कार्यवाही के दौरान एफएसटी दल के सदस्य अपना परिचय पत्र अवश्य लगाएं। जॉच के दौरान अच्छा व्यवहार रहे।जीपीएस चालू रहे, प्रतिदिन क्षैत्र का नियमित भ्रमण करें और चेकिंग के दौरान सम्पूर्ण जॉच कार्यवाही की वीडियो ग्राफ ी अनिवार्य रूप से करें। महिलाओं की चेकिंग महिला कांसटेबल से ही करवाई जाए। उन्होने कहा कि यदि किसी एफएसटी को जॉच के दौरान अतिरिक्त पुलिस सहयोग चाहिए तो भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक राकेशकुमार सगर ने बतायाए कि निर्वाचन के दौरान एसएसटी, एफएसटी की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश एंव राजस्थान बार्डर पर दस चेक पोस्ट प्रारम्भ हो गए है। यहां सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है। एफएसटी भी चेक पोस्ट पर सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पहुचंकर कार्यवाही करें। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका सहित एफएसटी् के दल में शामिल अधिकारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो