scriptलोकसभा चुनाव के मद्देनजर साढ़े 26 लाख रुपए किए जब्त | neemach news | Patrika News

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साढ़े 26 लाख रुपए किए जब्त

locationनीमचPublished: Mar 24, 2019 05:50:35 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

अब तक साढ़े 7 हजार लोगों पर की गई वैधानिक कार्रवाई

patrika

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साढ़े 26 लाख रुपए किए जब्त

नीमच. आचार संहिता लगने के बाद से जिले में करीब २६ लाख ६६ हजार रुपए नकद जब्त किए गए। साढ़े १० किलोग्राम चांदी और करीब ३१ ग्राम सोना भी जब्त किया गया था। जब्त के दौरान संबंधित व्यक्ति जांच अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके थे। बाद में दस्तावेज दिखाने पर जब्त राशि व रकम लौटा दी गई। इसी प्रकार जिले में विभिन्न प्रकरणों में करीब साढ़े ७ हजार लोगों पर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
यह जानकारी कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर राजीव रंजन मीना और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने संयुक्त रूप से दी। एसपी ने बताया कि जिले में अवैध शस्त्र के 115 प्रकरणों में 118 आरोपियों पर कार्रवाईकी गई। आबकारी एक्ट के तहत 305 प्रकरणों में 305 आरोपियों पर कार्रवाई कर करीब २ हजार २१ लीटर शराब जब्त की गई। इसकी कीमत ३ लाख २९ हजार ९७० रुपए थी। एनडीपीएस एक्ट के 24 प्रकरणों में 6 1 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दरमियान ३२ किलो १६० ग्राम अफीम, १६० किलोग्राम गांजा और ३५३ किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया। 107, 116 के तहत एक हजार 774 प्रकरणों में 3 हजार 51 आरोपियों पर कार्रवाईकी गई। धारा 110 के तहत 272 प्रकरणों और धारा 151 के तहत 143 प्रकरणों में 198 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। अब तक जिले में लगभग 7 हजार 500 लोगो के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। कलेक्टर मीना ने बताया कि एफएसटी द्वारा 18 प्रकरणों में 26 लाख से अधिक की राशि जब्त की गई है। जब्त राशि जिला समिति द्वारा संबंधित को रिलिज की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना आगामी 22 अप्रैल को जारी होगी। इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 30 अप्रैल को होगी। 2 मई को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 19 मई को होगा। मतगणना 23 मई को की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि लोकसभा चुनाव में 5 लाख 6 7 हजार 110 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मनासा क्षेत्र में एक लाख 8 0 हजार 791, नीमच 2 लाख 10 हजार 28 एवं जावद क्षेत्र में एक लाख 6 5 हजार 514 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मई में भीषण गर्मीको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर पेयजल, छाया, वेटिंग रूम एवं प्राथमिक उपचार कीट उपलब्ध कराया जाएगा। दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी रेम्प, व्हील चेयर आदि की सुविधाएं रहेगी। मतदान के लिए मतदाताओं को वोटर पर्ची के साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित 11 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो