scriptआमजन के बीच प्रशासन कर रहा है ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन | neemach news | Patrika News

आमजन के बीच प्रशासन कर रहा है ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन

locationनीमचPublished: Mar 26, 2019 07:46:42 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

शहर में मतदान की दिलाई शपथ

patrika

आमजन के बीच प्रशासन कर रहा है ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन

नीमच। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर व गांव में ईव्हीएम मशीन का आमजन के बीच प्रदर्शन कर समझाइश दी गई।वहीं आमजन को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। जिले के विकास खण्ड नीमच, जावद एवं मनासा के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में ईव्हीएमए व्हीव्हीपीएटी के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए 9 दलों का गठन किया गया है।
कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं एसडीम शाक्य के नेतृत्व में विधानसभा 229 नीमच के मतदान केंद्र क्रमांक 1112 में वीवीपीएटी प्रदर्शन में मतदातों को जागरूकता की रैली निकालकर मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान के के टांक सहायक यंत्री नगरपालिका नीमच, युवराज सिंह अटेच तहसील कार्यालय नीमच, दीपिका नामदेव सुपरवाइजर महिला बाल विकास और कमल सिंह चुंडावत उपस्थित रहें। वहीं जिलास्तरीय स्वीप कमेटी के नोडल अधिकारी कमलेश भार्गव के मार्गदर्शन में जिले के विकासखण्ड नीमच में सोमवार को मतदान केन्द्र केलूखेडा, बामनिया, पिपलिया व्यास विशनिया व पालसोडा पंचायत में समन्वय अधिकारी रौशन मालवीय के दल ने ईव्हीएमए व्हीव्हीपीएटी का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को मतदत करने की शपथ दिलाई। नगरपालिका नीमच के उपयंत्री ओपी परमार के दल ने बूथ नम्बर 16 1 दुलाखेडाए 16 2 रावतखेडा, 111 बिसलवासकला, में ईण्व्हीएमए व्हीव्हीपीएटी का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो