scriptमृत्यु भोज के खर्च में कटौती कर संस्थाओं को दिये 02 लाख रुपए | neemach news | Patrika News

मृत्यु भोज के खर्च में कटौती कर संस्थाओं को दिये 02 लाख रुपए

locationनीमचPublished: Mar 26, 2019 07:54:27 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

गोस्वामी परिवार

patrika

मृत्यु भोज के खर्च में कटौती कर संस्थाओं को दिये 02 लाख रुपए

नीमच । जिले के रामपुरा में शासकीय सेवक रूप में वन विभाग में कार्यरत गोपाल पुरी ने पुत्रवधु के आकस्मिक निधन के बाद उन्होंने मृत्युभोज के आयोजन में कटौती कर मंदिर निर्माण और ***** माता मंदिर निर्माण में करीब दो लाख रुपए की सहयोग राशि संस्था को प्रदान कर अनूठी पहल समाज और कस्बे में पेश की है। जिसके बाद उनकी इस पहल का गांव और कस्बे का हर व्यक्ति प्रशंसा कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा में शासकीय सेवक के रूप में कार्यरत गोपाल पुरी गोस्वामी वन विभाग रामपुरा की पूत्र वधू अभिषेक पुरी की धर्म पत्नी अनिता गोस्वामी का आकस्मिक निधन हो गया था। जिससे परिवार व समाज सहित अंचल में गहरा शोक व्याप्त हुआ है और गोपाल पुरी जी प्रारंभ से ही दशनाम गोस्वामी चेतना मंच मालवा मेवाड़ के माध्यम से समाज सेवा में जुडे हैं । समाज में नई चेतना व समाज से व्याप्त रूढियों को दूर कर सामाजिक उन्नति के लिए सतत प्रयत्नशील है और गोपाल पुरी जी के परिवार में घटित इस दुखद घडी को आत्मसात कर अपने दृढ़ निश्चय को आगे बडाते हुए आज स्वण्अनिता गोस्वामी के भंडारे (मृत्यु भोज) का कार्यक्रम था और इस कार्यक्रम में मृत्यु भोज में पूड़ी सब्जी कर समाज उन्नति की ओर अग्रसर को इस लिए संक्षिप्त रूप में कर उनके पैतृक गांव कयामपुर मे स्थित मंदिर विकास के लिए डेढ़ लाख रूपये व गोस्वामी समाज की भादवामाता मे प्रस्तावित धर्मशाला स्थल के लिए 51 हजार रुपये का बैंक चेक समिति अध्यक्ष जगदीश वन गोस्वामी को सैकड़ों समाज बंधुओं की उपस्थिति में सौपकर एक आदर्श स्थापित किया। समाज विकास हो ऐसा नेक कदम बढ़ाते हुए धर्म कार्य किया है । दशनाम गोस्वामी चेतना मंच की पिछले सात आठ वर्षों से मालवा मेवाड क्षैत्र मे किये जा रहे सामाजिक कार्यों में यह निर्णय एक मिशाल एवं क्षैत्र के लिए एक आदर्श उदाहरण साबित होगा । पुराने समय से चली आ रही समाजो मे विभिन्न रूढिया है जो कहीं न कहीं आधुनिक युग में समाज विकास में बाधक है ।

ट्रेंडिंग वीडियो