scriptसेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक बन जाएगी मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक | neemach news | Patrika News

सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक बन जाएगी मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक

locationनीमचPublished: Mar 28, 2019 12:17:18 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

नीमच जिले की 17 बैंकों का होगा नाम परिवर्तन
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में मर्जर के बाद प्रदेश की दूसरी बड़ी बैंक होगी

patrika

सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक बन जाएगी मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक

नीमच. सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की जिले में संचालित १७ शाखाएं एक अप्रैल से मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में तब्दील हो जाएंगे। ऐसा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंके के साथ समामेलन के चलते होगा।
ग्रामीण क्षेत्रों की सेवाओं में होगा विस्तार
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), मध्यप्रदेश सरकार एवं नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक और सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रवर्तक बैक के रूप में दोनों बैंकों का आपस में विलय किया जा रहा है। बैंक ऑफ इंडिया तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से परामर्श कर जनहित एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के सेवा क्षेत्र के विकास के हित में यह निर्णय लिया गया है। दोनों बैंकों का आपस में विलय होने से ग्रामीणक्षेत्रों के उपभोक्ताओ को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। बैंकों के विलय होने से ग्राहकों को उत्कृष्ट अभिनव और अत्याधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार होगा। उपभोक्ताओं कीे हर प्रकार की सुविधाओं में भी इजाफा होगा। साथ ही ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भी कई संभावनाएं तैयार होंगी। दोनों बैंकों का आपस में विलय होने के बाद नया नाम मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक हो जाएगा। इनका प्रवर्तक बैंक, बैंक ऑफ इंडिया होगा।
्रप्रदेश की दूसरे नंबर बन जाएगी बैंक
भारत सरकार वित्त मंत्रालय वित्तीय सेवाए विभाग नई दिल्ली द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश की नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक और सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक का आपस में विलय हो रहा है। एक अप्रैल से दोनों बैंक एक हो जाएगी। इसके बाद मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक प्रदेश की दूसरे नंबर की बैंक बन जाएगी। जिले में सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की कुल १७ शाखाएं हैं। जिला मुख्यालय पर ३ शाखाएं संचालित हैं। सभी के एक अप्रैल से नाम बदल कर मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक हो जाएंगे।
– अनिल पाठक, शाखा प्रबंधक, सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो