scriptट्रक से 35  क्विटंल अवैध डोडायूरा नारकोटिक्स विंग ने किया जब्त | neemach news | Patrika News
नीमच

ट्रक से 35  क्विटंल अवैध डोडायूरा नारकोटिक्स विंग ने किया जब्त

– नेटवर्क के खुलासे में जुटी पुलिस, 71 लाख का है मादक पदार्थ- विंग प्रभारी रउफ खान ने की टीम ने पकड़े तस्कर

नीमचMar 30, 2019 / 08:07 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

ट्रक से 35  क्विटंल अवैध डोडायूरा नारकोटिक्स विंग ने किया जब्त

नीमच। नारकोटिक्स शाखा की नीमच ईकाई द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिंगोली में नाकाबंंदी कर एक युवक की तलाशी लेकर उसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में भरा करीब ३५ क्चिंटल अवैध डोड़ाचूरा जब्त किया है।
नारकोटिक्स शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि दिनांक 28 मार्च को उपनिरीक्षक मोहम्मद रऊफ खान प्रभारी नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच को मुखबिर सूचना मिली थी, जिस पर कार्यवाही करते हुये अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर जा रहे आरोपी फरसाराम पिता बाबूराम विश्नोई निवासी मूलराज लोहावत जिला जोधपुर को एमपीईबी ग्रीड के आगे सिंगोली मे नाकाबंदी कर पकड़ा और उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 35 क्विंटल 6 0 किलोग्राम जब्त किया गया है। जिसकी बाजार में कीमत 71 लाख 20 हजार रूपए मय ट्रक क्रमांक आरजे 19 जीसी 9035 कीमत 20 लाख रूपये 350 आटा बोरियां वजन 8 7 क्विंटल 50 किलोग्राम कीमत 2 लाख 10 हजार रूपये को जप्त किया गया। जिसे विधि अनुरुप कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अपराध क्रमाक 19/19 धारा 08 /15 एनडीपीएस एक्ट का दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा एवं ट्रक की कीमत लगभग एक करोड़ आंकी गयी है, प्रकरण मे विवेचना जारी हे।

कार्रवाई में सराहनीय कार्य रहा इस टीम का
उपरोक्त कार्यवाही में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के उपनिरीक्षक रऊफ खान, प्रआर. केके परिहार, आरनन्दकिशोर वर्मा, निरंजन सिंह चन्द्रावत, रूपेश निर्वेल, विरेंद्र सिहं लाखन सिंह, विकास आर्य, दीपक पटेल का योगदान सराहनीय व महत्वपूर्ण रहा है। टीम को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा पुरुस्कृत करने हेतु कहा गया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो