scriptबदमाशों की धरकपकड़ को लेकर अंतर्राज्यीय पुलिस बैठक | neemach news | Patrika News
नीमच

बदमाशों की धरकपकड़ को लेकर अंतर्राज्यीय पुलिस बैठक

– आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर मीटिंग आयोजित

नीमचMar 31, 2019 / 05:44 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

बदमाशों की धरकपकड़ को लेकर अंतर्राज्यीय पुलिस बैठक

नीमच। सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की शनिवार को सर्किट हाउस में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर मीटिंग आयोजित हुई। चित्तौडग़ढ़ के सर्किट हाउस में आयोजित उक्त बॉर्डर मीटिंग में मध्य प्रदेश के नीमच एवं राजस्थान के भीलवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में बॉर्डर पर साझा नाकाबंदी, सीसीटीवी से नजर रखने, दोनों प्रदेशों में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ करनेए अवैध शराब परिवहन आदि पर चर्चा की गई।

दोनों प्रदेश के अधिकारियों द्वारा संयुक्त अभियान छेड़कर हिस्ट्रीशीटर, नामी बदमाशों, सक्रिय अपराधियों व स्थाई वारंटियों की धरपकड़ मजबूत करने पर जोर दिया। संयुक्त कार्यवाही करते हुए बॉर्डर के आस पास कच्ची शराब निमार्ण के अड्डो, नकबजनी गिरोह व अपराध पेशा कौमो के डेरों पर दबिश देने संबंधी सहमति हुई। आबकारी व माइनिंग के अधिकारियों ने भी अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर नीमच के जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, चित्तौडग़ढ़ की जिला कलेक्टर शिवांगी स्वर्णकार, पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमच के विनय कुमार धोका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच के राजीव मिश्रा, भीलवाड़ा के दिलीप सैनी, चित्तौडग़ढ़ के विपिन शर्मा, सहायक आबकारी अधिकारी जीएस रावत, आरटीओ नीमच विक्रम सिंह, माइनिंग ऑफि सर नीमच जवान सिंह व बॉर्डर के उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक व थानाधिकारी उपस्थित थे।

Home / Neemuch / बदमाशों की धरकपकड़ को लेकर अंतर्राज्यीय पुलिस बैठक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो