scriptनयागांव पुलिस द्वारा मारपीट में कार्रवाई नहीं करने पर एसपी को दिया ज्ञापन | neemach news | Patrika News

नयागांव पुलिस द्वारा मारपीट में कार्रवाई नहीं करने पर एसपी को दिया ज्ञापन

locationनीमचPublished: Apr 03, 2019 05:30:19 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

– जमीनी विवाद को लेकर हुई थी मारपीट

patrika

नयागांव पुलिस द्वारा मारपीट में कार्रवाई नहीं करने पर एसपी को दिया ज्ञापन

नीमच। जावद थाना क्षेत्र के नयागांव में जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों की गुंडागर्दी इस कदर बड़ गई है कि वह मारपीट पर उतारू हो गए है, जिसकी शिकायत पर नयागांव पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीडि़त परिवार ने एसपी राकेश कुमार सगर को मंगलवार को ज्ञापन दिया है। एसपी ने थाना प्रभारी को मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

नयागांव के सूरज कॉलोनी निवासी मनोहर शर्मा पिता सागरमल शर्मा ने बताया कि घटना दिनांक १ अप्रेल को दोपहर करीब तीन बजे वह घर पर था। तभी उनके मोबाइल पर फोन पर जानकारी मिली कि उनकी पुश्तेनी जमीन पर आरोपीगणों राधेश्याम अहीर, अंकित जाट व नितेश लौहार, मुकेश खटीक, दीपक सोनी, कमलेश दर्जी, महेश जोशी उर्फ बबलू शर्मा तथा अन्य लगभग १५ व्यक्ति जो कि मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे। ये सभी लोग भू-माफिया हैं तथा जमीन खरीदने बेचने का कार्य करते हैं। जिस पर वह बाडे पर गया, तभी यह लोग एक मत होकर एकदम आए और उसे और उसके माता-पिता व छोटे भाई को घेर लिया। यह लोग जेसीबी मशीन लेकर आए और बाडै में पत्थर की दीवार को तोडऩे की कोशिश करने लगे। जब मां ने विरोध किया तो पिता और माता के साथ मारपीट शुरू कर दी। पिता का जेसीबी मशीन चढ़ाकर पैर तोड़ दिया है। बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वहां से भागे। पिताजी ने डायल १०० को फोन लगया और नयागांव पुलिस चौकी पर जाकर घटना बताई। करीब २० मिनट तक थानेदार सतीश हरित व शिवलाल कल्मी के पैर पकड़े, किन्तु किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो पाई। जिससे प्रतीत होता है कि पुलिस चौकी दबंगों से मिली हुई है। परिवार को बदमाशों से जान का खतरा है, पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो