scriptचोरी में चार साल से फरार ईनामी वारंटी गिरफ्तार | neemach news | Patrika News

चोरी में चार साल से फरार ईनामी वारंटी गिरफ्तार

locationनीमचPublished: Apr 08, 2019 05:44:55 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

पुलिस की गिरफ्त में फरार आरोपी घीसालाल

patrika

चोरी में चार साल से फरार ईनामी वारंटी गिरफ्तार

नीमच। बघाना थाना पुलिस ने चुनाव के मध्यनजर वारंटी अभियान के तहत चार सााल से चोरी के मामले में फरार वारंटी आरोपी युवक को राजस्थान के जिला चित्तौडग़ढ़ से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी प्रतीक राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश कुमार सगर के निर्देशन में चलाये जा रहे वारंट तालीमी अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजीव कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला नीमच की अंतर्राज्यीय वारंट तामिली टीम ने थाना बघाना जिला नीमच के अपराध क्रमांक 57/5 धारा 379 भादवी में पिछले चार साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी घीसालाल पिता धन्नालाल जाती बंजारा उम्र 39 साल निवासी ग्राम कुआखेड़ा हाल मुकाम करन का खेड़ा थाना जावदा जिला चित्तौडग़ढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि उक्त स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा 1000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक विजयसिंह तोमर, सहायक उपनिरीक्षक जाकिर हुसैन मंसूरी, प्रधान आरक्षक कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक सुरेश कटारिया, आरक्षक कन्हैयालाल राठोड़, आरक्षक विक्रमसिंह चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।Ó

……………………………………………………………………….
पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शराब बनाने के उपकरण सहित लहान जब्त

मनासा लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग ने सामूहिक रूप से कार्रवाई करते हुए बडी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण सहित महुआए लहान जब्त की।
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान के निर्देशन में रविवार सुबह कुकडेश्वर थाना के गांव बरखेड़ा में पुलिस एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से दबिश देकर कई जगहों से ड्रमो में जमीन के अंदर छुपा महुआ एवं लहान जब्त किया। जिनकी मात्रा लगभग 1500 किलो ग्राम 10 चालु हाथ भट्टी एवं 250 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई। साथ हि शराब बनाने वाले आरोपियो पर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
कार्यवाही में कुकड़ेश्वर थाना प़भारी अनुराधा गिरवाल, उपनिरीक्षक आरएस भाबर, एएसआई एमएस बघेल, आरक्षक अमित शक्तावत, गौतम लाल एवं आबकारी विभाग सहायक जिला आबकारी अधिकारी जीएस रावत, आबकारी उपनिरीक्षक किरण निनामाए आकाश निकम, आरक्षक जीएस राठौर, आरक्षक उमेश कल्याणी, विष्णु यादव, चेतन राठौर का सराहनीय योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो