scriptजया किशोरी के मुखारबिंद से होगा नानी बाई का मायरा | neemach news | Patrika News

जया किशोरी के मुखारबिंद से होगा नानी बाई का मायरा

locationनीमचPublished: Apr 25, 2019 09:57:12 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

-24 मई से तीन दिवसीय कथा होगी दशहरा मैदान पर

patrika

जया किशोरी के मुखारबिंद से होगा नानी बाई का मायरा

नीमच. कलकत्ता की प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी के मुखारबिंद से दशहरा मैदान पर तीन दिवसीय संगीतमय नानी बाई के मायरे का आयोजन किया जा रहा है। 24 मई से २६ मई प्रतिदिन दोपहर २ बजे से शाम ६ बजे तक होने वाले इस आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जाता है कि इस आयोजन को लेकर समिति द्वारा विगत 10 वर्षों से निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। जिसका अवसर अब आया है।
२४ व २५ मई को होगी भजन संध्या
नानीबाई का मायरा के आयोजन के तहत 24 व 25 मई की रात को भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें 24 मई को कथा स्थल पर खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा और रात्रि 8 बजे गायक निजाम भाई जयपुर व रितु पांचाल दिल्ली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह 25 मई को आयोजित भजन संध्या में निजाम भाई जयपुर व मनीष भाई घी वाला भजनों की प्रस्तुति देंगे।
सांवरिया धाम से आएगा मायरा
नानीबाई का मायरा कथा उत्सव समिति नीमच के सदस्य विवेक मित्तल, मुकेश गोयल, सुरेंद्र बटवाल, दीपक गर्ग आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत 19 मई को आयोजक समिति सांवरिया सेठ मंदिर मंडफिया राजस्थान जाएगी और सांवरिया सेठ को बत्तीसी नोतेगी। मायरा भरने का आमंत्रण देगी। इसके बाद 26 मई को सांवरिया धाम मंडफिया से सांवरिया सेठ मायरा भरने आएंगे। इस भव्य आयोजन में जया किशोरी के मुखारबिंद से नानीबाई का मायरा कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो