scriptमतदान केन्द्र पर होगी वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करने की सुविधा | neemach news | Patrika News

मतदान केन्द्र पर होगी वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करने की सुविधा

locationनीमचPublished: Apr 29, 2019 01:33:33 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

-भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश

नीमच. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान दिवस 19 मई के दिन मतदाता को मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए फोटोयुक्त परिचय पत्र प्रदान किए हैं। प्रदेश में लगभग सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त परिचय पत्र उपलब्ध कराये गए हैं। इसके साथ ही आयोग द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है। कि इस बार मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची आयोग द्वारा घर-घर बांटी जाएगी। मतदान के समय मतदाताओं को इस पर्ची से मतदान की सुविधा प्राप्त होगी। मतदान केन्द्र पर फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र और मतदाता पर्ची मतदान के समय उपलब्ध कराना होगी।
आयोग ने मतदाताओ को मतदान की सुविधा देने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी है। वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज की अनुमति केवल उन मतदाताओं के लिए होगी। जिनका मतदाता सूची में नाम है और उनके पास मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है या जिनकी फोटो का मिलान नहीं हो पा रहा है। तब मतदाताओं को अपनी पहचान बताने के लिए इनमें से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। जिसमें पासपोर्ट, ड्रायविंग लाईसेंस, केन्द्रीयध्राज्य सरकार ध्राज्य पब्लिक लिमिटेड कपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के कार्यालयों का फोटोयुक्त कर्मचारियों को जारी परिचय पत्र, पेनकार्डए बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी फोटो सहित पासबुक, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अधीन, मनरेगा जॉबकार्ड, जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, सांसदो, विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए शासकीय पहचान पत्र शामिल हैं।
—————-

ट्रेंडिंग वीडियो