script

दिव्यांगों को होनहार बनाने विशेष शिक्षकों को सीखाए गुर

locationनीमचPublished: Apr 29, 2019 01:57:09 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

समावेशी शिक्षा और सुगय भारत का दिया प्रशिक्षण

patrika

दिव्यांगों को होनहार बनाने विशेष शिक्षकों को सीखाए गुर

नीमच. दिव्यांग बच्चों के लिए किस प्रकार की सुविधाएं हों, जिससे वे भी आम बच्चों की तरह समाज की मुय धारा से जुड़ सकें। इसलिए स्नेह स्पेशल नीड एज्युकेशन होम नागदा द्वारा दो दिवसीय सीआरई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीडब्ल्युएसएन छात्रावास से विशेष शिक्षक मंगल प्रजापत ने भाग लिया।
प्रजापत ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा और सुगय भारत के तहत विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। जैसे सामान्य बच्चों के बीच किस प्रकार से दिव्यांग बच्चों को पढ़ाया जाए, स्कूल में कहां रैलिंग और रेप होना चाहिए। किस प्रकार पेड़ पौधों और विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के नाम ब्रेल लिपि में हो, जिससे उन्हें समझने में आसानी रहे, किस प्रकार दिव्यांग आसानी से आत्मनिर्भर बने आदि। इस दौरान उज्जैन में भारत रत्न श्रदेय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति अनुभूति उद्यान दिखाया। जिसमें दिव्यांगों के लिए बनाई गई टाईल्स, ब्रेल लिपि में पेड़ पौधों के नाम आदि भी बताया गया। प्रशिक्षण का मुय उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को विकसित करना है। जिसके चलते प्रशिक्षण के दौरान उन सब सामग्रियों से रूबरू कराया गया, जो दिव्यांग बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अमर ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली की अध्य्क्ष डॉक्टर उमा तुल्य, डॉ इंदुमति राव, मिस्टर सुदीप गोयल जयपुर, डॉ सिमी श्रीवास्तव रायपुर, डॉ अनुराधा खरगौन, स्नेह स्पेशल एजुकेशन नीड होम के संस्थापक पंकज मारु आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो