scriptगर्मी की छुटियों में मिली बच्चों को जूडो कराते, ताईक्वांडो सीखने की सौगात | neemach news | Patrika News

गर्मी की छुटियों में मिली बच्चों को जूडो कराते, ताईक्वांडो सीखने की सौगात

locationनीमचPublished: May 03, 2019 11:56:28 am

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

-आस्था भवन पुलिस कंट्रोल रूप पर शुरू हुआ ३१ दिवसीय नि:शुल्क शिविर-हर दिन दो घंटे सीखाए जाएंगे बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर

patrika

गर्मी की छुटियों में मिली बच्चों को जूडो कराते, ताईक्वांडो सीखने की सौगात

नीमच. गर्मी की छुट्टियों के फ्री समय में बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सीखने की सौगात मिले, इसलिए जिला मुयालय पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर नि:शुल्क जूडो, कराते, ताईक्वांडो, वूशू, कूडो, जीत कुने डो मार्शल आर्ट आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि बालक बालिका किसी भी समय विपरित परिस्थतियों का सामना करते हुए स्वयं की रक्षा कर सकें।
शासन के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिला जूडो एसोसिएशन और जिला मार्शल एकेडमी के सहयोग से नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन जूडो, कराते, ताईक्वाण्डो, वूशू , कूडो ,जीत कुने डो मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर आस्था भवन पुलिस कंट्रोल रुम पुरानी पुलिस लाईन नीमच पर प्रारंभ हुआ है। जिसमें काफी बच्चों द्वारा भाग लेकर प्रशिक्षण का लाभ लिया जा रहा है।
उक्त नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर 31 मई तक चलेगा। जिसमें विभिन्न खेलों के साथ साथ फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग एवं अपनी आत्म रक्षा के लिए विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी विजय कुमार सलाम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक मप्र जूडो एसोसिएशन के सह- सचिव एवं मुय प्रशिक्षक शिविर प्रभारी भरतसिंह कुमावत ब्लैक बैल्ट (व्यायाम शिक्षक शाउमावि रेवली देवली) के मार्गदशर्न में प्रकाश सोनिगरा, दीपक कुमावत, यश सैनी, तृषिता सौलंकी, चेतना चौहान, पूजा कुमावत, रानू सूतार आदि प्रशिक्षकों द्वारा गुर सीखाए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर की विशेषता यह है कि एक ही स्थल पर मान्यता प्राप्त सपूर्ण मार्शल आर्ट एवं आत्मरक्षा कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सभी सीख सकते हैं जूडो कराते
इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ सभी आयु वर्ग के बालक बालिका ले सकते हैं। बालिकाओं के प्रशिक्षण के लिए महिला प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण शिविर में सिमलित होने के लिए बालक बालिकाएं प्रशिक्षण स्थल आस्था भवन पुलिस कंट्रोल रुम पर शाम 5 से 7 बजे के बीच पहुंचकर अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं। शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर भी प्रदान करवाए जाएंगे।
——————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो