scriptपुलिस विभाग में सफाई अभियान शुरू | neemach news | Patrika News

पुलिस विभाग में सफाई अभियान शुरू

locationनीमचPublished: Jun 21, 2019 10:14:21 am

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

– बरसों से पुलिस थानों व चौकियों के मालखानों में जप्तशुदा सामग्री की सफाई- सात दिन तक चलेगा पुलिस महकमे में अभियान

patrika

पुलिस विभाग में सफाई अभियान शुरू

नीमच। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा बरसों से पुलिस थानों एवं चौकियों के मालखानों में जप्तशुदा मालों की साफ.सफाई हेतु 07 दिवसीय विशेष अभियान प्रारंभ किया है। एसपी सगर द्वारा जिलें के सभी पुलिस इकाई प्रभारियों को पुलिस थानों व चौकियों एवं अन्य इकाईयों में साफ.-सफ ाई हेतु दिनांक 20 से 26 जून तक विशेष सफ ाई अभियान चलाया जाने संबंधी निर्देश दिए हैं।
एएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस अभियान की मानिटरिंग प्रत्येक दिवस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक नीमच राकेश मोहन शुक्ल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद एमएल मोरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा रविसिंह अम्ब द्वारा की जाएगी। एसपी राकेश कुमार सगर एवं अतिण् पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस इकाईयों में साफ.-सफ ाई हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस इकाईयों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा और अभियान की समीक्षा की जाएगी।

सफाई में सहयोग हेतु पांच पुलिसकर्मी आवंटित
प्रत्येक पुलिस थानें को सफ ाई अभियान में सहयोग हेतु पुलिस लाईन नीमच से 05-05 कर्मचारी भी सहयोग हेतु दिये। दिनांक 20 जून से प्रांरभ किये गये सफ ाई अभियान के तहत पुलिस थानों, पुलिस चौकियों एवं अन्य पुलिस इकाईयों के मालखानों की सफ ाई की गई।
यह रहेगा सफाई कार्य का शड्यूल
दिनांक 21 जून एवं 22 जून को पुलिस थानों एवं पुलिस लाईन में उपलब्ध आम्र्स एवं एम्यूनेशन की साफ.सफाई की जाएगी। दिनांक 23 जनू को पुलिस इकाईयों में उपलब्ध फ ाईलों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाकर उनकी फ ाईलिंग की जाएगी। दिनांक 24 जून को पुलिस थानों एवं पुलिस चौकियों में बरसों से रखे जप्त वाहनों जो कि पुलिस थानों एवं पुलिस चौकियों में बेतरतिब ढंग से पड़े हुए है, उन्हे व्यवस्थित ढंग से थानों एवं चौकियों के एक तरफ रखवाया जाएगा। उन पर प्रकरण क्रमांक आदि डलवायें जाने संबंधी कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार से उक्त दिनांक को ही पुलिस थानों एवं पुलिस चौकियों में जप्त अन्य मालों की साफ.-सफ ाई करवाई जाकर उन्हे मालखानें में व्यवस्थित ढंग से रखवाया जाकर उनकी मार्किंग की जाएगी। दिनांक 24 जून को पुलिस थानों व चौकियों एवं पुलिस लाईनों में स्थित प्रशासकीय एवं आवासीय परिसरों की साफ.-सफाई की जाएगी। इस दौरान विशेष रूप से छतों की साफ.-सफाई की जावेंग। जिससे छतों पर बारिश का पानी जमा न हो सकें। दिनांक 25 जून को पुलिस कार्यालयों, पुलिस थानों, पुलिस चौकियों, पुलिस लाईनों में पर्यावरण को सुरक्षित रखने वृक्षारोंपण हेतु गड्डें खोदने का कार्य किया जाएगा।
पुलिसकर्मी के परिजन भी करेंगे सहयोग
आवासीय परिसरों की साफ.-सफ ाई हेतु पुलिस विभाग के कर्मचारियों एवं उनके परिवारों द्वारा भी सहयोग किया जाएगा। विशेष अभियान के अंत में साफ.-सफ ाई में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली पुलिस इकाई को पुरस्कृत किया जाएगा।
– राकेश कुमार सगर, एसपी नीमच।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो