scriptइस बार नए रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे भगवान जगन्नाथ | neemach news | Patrika News

इस बार नए रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे भगवान जगन्नाथ

locationनीमचPublished: Jun 24, 2019 07:22:50 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

-श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति की बैठक में आयोजित की सफलता पर की चर्चा –

patrika

इस बार नए रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे भगवान जगन्नाथ

नीमच । शहर में आगामी 4 जुलाई को निकलने वाली भगवान श्रीजगन्नाथजी की रथयात्रा को हर वर्ष की भांति भव्य और सफलतापूर्वक मनाने के लिए शहर की श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति की सभा शनिवार शाम माहेश्वरी समाज के भवन में आयोजित की गई । इसमें मौजूद सनातन, सर्वसमाज के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ जनों ने आवश्यक चर्चा की व सुझाव भी दिए ।
इस अवसर पर समाजजनों ने कहा कि यह भगवान की शहर में पांचवी रथयात्रा है जो 4 जुलाई को शहर भ्रमण के लिए निकलेगी । इस बार समिति की ओर से नए रथ का निर्माण भी किया गया है । यह रथ भी बनकर तैयार हो गया है । इससे इस बार भगवान नए रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण को पधारेगें । सभी ने शहरवासियों से देश के चार धाम में शामिल एक धाम के भगवान श्री जगन्नाथ की देश भर में निकलने वाली रथयात्रा के क्रम में शहर में भी निकलने वाली इस रथयात्रा में उत्साह से भागीदारी निभाने को कहा है । इस अवसर पर मंचासीन सभी समाजों के अध्यक्षों ने विचार व्यक्त करते हुए हर वर्ष की तरह आयोजन को सफल बनाने व तन, मन, धन से आयोजन में सहयोग करने का विश्वास दिलाया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए रथयात्रा समिति संयोजक राजेन्द्र गर्ग ने सभी का स्वागत करते हुए आयोजन की रूपरेखा बताई । वक्तओं में माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मंत्री ने कहा कि सनातन धर्म के सभी समाज संगठित होकर यह पर्व मनाएं, इसलिए शहर में भी पांच वर्ष पूर्व यह आयोजन शुरू किया गया है । सभी समाजनों के व्यक्ति इसमें भाग लें, अग्रवाल समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने कहा कि पुरी के जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा की तर्ज पर आयोजन होगा । इसमें पुरूष श्वेत पोशाक व महिलाएं चुन्दड़ पोशाक में हिस्सा लें ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो