scriptप्रहरी बोले वह डर गए थे, आंखों के सामने से ही भागे बदमाश | neemach news | Patrika News

प्रहरी बोले वह डर गए थे, आंखों के सामने से ही भागे बदमाश

locationनीमचPublished: Jun 26, 2019 03:26:55 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

– बदमशों के हाथों में सरिया और चाकू पत्ती थी, वह अलर्ट करते तब तक भाग निकले- दोनों प्रहरी को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा- जेल बे्रक में कुल १४ आरोपी बने, चार गिरफ्तार

patrika

प्रहरी बोले वह डर गए थे, आंखों के सामने से ही भागे बदमाश

नीमच। कनावटी जेल ब्रेक के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड विनोद डांगी की गिर$फ्तारी के बाद दो प्रहरी ईश्वर और विजेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में कबूला है कि उनकी आंखों के सामने से ही बदमाश भागे थे, उनके हाथ में सरिये व चाकू पत्ती देखने से व घबरा और डर गए। जिससे उन्हें पकड़ नहीं पाए, जब तक अलर्ट किया। वह भाग निकले। पुलिस ने दोनों प्रहरी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया है।
सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल ने बताया कि घटना के मास्टर माइंड विनोद डांगी की गिरफ्तारी के बाद उसने प्रहरी के सहयोग करने की भूमिका उजागर की थी। जिसकी जांच के बाद आरोपी दोनों प्रहरी जेल प्रहरी विजेन्द्र सिंह पिता रामजीलाल धाकड़ उम्र 32 वर्ष निवासी जेल लाईन कनावटी एवं ईश्वर सिंह पिता परसुराम उम्र 26 वर्ष निवासी जेल लाईन कनावटी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होंने कबूला भी है कि वह बदमाशों के हाथों में सरिया व पत्ती देख डर गए थे। वह दोनों ही पूरी जेल में सुरक्षा के दौरान थे, जिससे उनका पीछा कर पकड़ नहीं पाए और अलर्ट करते तब तक वह भाग निकले। पुलिस ने दोनों प्रहरी को भी कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया है। इस दौरान उनसे घटनास्थल की तस्दीक और संदिग्ध वस्तु अंदर पहुंचाने के बारे में पूछताछ की जाएगी।

जेल ब्रेक की साजिश में कुल १४ आरोपी
एएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि कनावटी जेल ब्रेक की वारदात में कुल १४ आरोपी बने है। जिसमें चार सहयोगियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस जल्द फरार बंदी बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लेगी। खासकर मुख्य आरोपी जो बंदी जेल ब्रेक कर भागे है, उनमें (1) विचाराधीन बंदी लेखराम पिता रमेश आयु 22 वर्ष जाति बावरी निवासी चन्दवासा थाना मल्हारगढ़, जिला मन्दसौर, (2) विचाराधीन बंदी पंकज पिता रामनारायण आयु 21 वर्ष जाति मोगिया निवासी नलवई थाना बड़ी सादडी जिला चित्तौडग़ढ़ (राज.) (3) दण्डि़त बंदी नाहरसिंह पिता बंशीलाल आयु 20 वर्ष जाति बंजारा निवासी गणेशपुरा थाना भिण्डर जिला उदयपुर ( राज.), (4) दण्डित बंदी दुबेलाल पिता दशरथ आयु 19 वर्ष जाति धुर्वे निवासी बिलगांव तहसील गुगरी थाना नौगांव जिला मण्डला है। इन पर 50-50 हजार रूपयें को ईनाम घोषित किया गया। वहीं जेल ब्रेक करने में सहयोगी (५) विनोद डांगी पिता धारा सिंह डांगी उम्र 22 वर्ष निवासी सुवाखेड़ा जो कि एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में बंद होकर जमानत पर था, विगत् कई दिनों से जेल में बंद नाहर सिंह एवं साथीगणों से मुलाकात करने आ रहा था। तत्काल पुलिस टीम द्वारा विनोद डांगी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके सहयोगी जेल से फरार करवाने में रस्सी को उपलब्ध करवाने एवं (६) बबलु पिता बंशीलाल बंजारा (नाहर सिंह का भाई) (७) रामनारायण मोगिया (पंकज का पिता) (८) कंवरलाल पिता केशुराम निवासी बमोरा एवं अन्य दो जेल के बाहर से चारो बंदियों को रस्सी के सहारे जेल से फ रार करवाने मददगार है। वहीं इनके सहयोग में जेल प्रहरी (९) विजेन्द्र सिंह पिता रामजीलाल धाकड़ उम्र 32 वर्ष निवासी जेल लाईन कनावटी एवं (१०) ईश्वर सिंह पिता परसुराम उम्र 26 वर्ष निवासी जेल लाईन कनावटी तथा जेल में बंद बंदियों (११) पवन धाकड़ (एनडीपीएस एक्ट में 10 वर्ष की सजा) एवं (१२) रामप्रसाद (07 वर्ष की सजा) द्वारा भी चारो आरोपियों को जेल से फरार करवाने में सहयोग किया गया था। एसपी ने सभी की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार का ईनाम घोषित किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो