केरिपुबल के केम्प में शूटिंग एवं क्रास कंट्री प्रतियोगिता का समापन समारोह
विजेता टीम हुई पुरस्कृत

नीमच। केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल की 4 बेतार वाहिनी के खेल प्रांगण में अन्तर बेतार वाहिनी शूटिंग एवं क्रास कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। उक्त प्रतियोगिता में सीटीसी टी एण्ड आई टी रॉची,1,2,3,4,5 बेतार वाहिनी की टीमों ने भाग लिया।
उक्त प्रतियोगिता 04 दिनों में सम्पन्न हुई। शूटिंग प्रतियोगिता में ईनसास राईफल, कार्बाइन एवं पिस्टल से क्रमश: 25/100/200/300 मीटर शूटिंग मुकाबला आयोजित करवाया गया, जिसमें 4 सिगनल बटालियन विजेता एवं 1 सिगनल बटालियन उपविजेता रही। इसी प्रकार क्रास कंट्री प्रतियोगिता में 12 किलोमिटर दौड मुकाबले का आयोजन किया गया । जिसमें 4 सिगनल बटालियन विजेता एवं सीटीसी टी एण्ड आई टी रॉची उप विजेता रही। उक्त प्रतियोगिताओं का विधिवत् रूप से समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि बी.एस. चौहान, पुुलिस महानिरीक्षक, सीटीसी नीमच के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टिमों व व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितिय व तृतिय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया व सभी पदक विजेताओं को बधाई देकर मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों प्रतियोगिताओं के समापन की घोषणा की गई। तदोपरान्त सूरज पाल वर्मा, कमाण्डेंट, 4 बेतार वाहिनी के द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उप महानिरीक्षक, समूह केन्द्र नीमच, ए.सी. कर्माकर, पुलिस उप महानिरीक्षक (चिकित्सा), कम्पोजिट अस्पताल नीमच, सी.एम.ओ., कमांण्डेंट-आरटीसी/ग्रुप केन्द्र नीमच/1 बटालियन/244 बटालियन व स्टेशन पर उपस्थित अन्य राजपत्रित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Neemuch News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज