scriptएनडीपीएस एक्ट विशेष न्यायाधीश और एसपी ने ली अपराध समीक्षा पर अधिकारियों की बैठक | neemach news | Patrika News

एनडीपीएस एक्ट विशेष न्यायाधीश और एसपी ने ली अपराध समीक्षा पर अधिकारियों की बैठक

locationनीमचPublished: Dec 02, 2019 07:40:08 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

अपराध समीक्षा पर हिदायत देते एसपी सगर

patrika

एनडीपीएस एक्ट विशेष न्यायाधीश और एसपी ने ली अपराध समीक्षा पर अधिकारियों की बैठक,एनडीपीएस एक्ट विशेष न्यायाधीश और एसपी ने ली अपराध समीक्षा पर अधिकारियों की बैठक

नीमच। जिला पुलिस कंट्रोल रूम पर सभागार में विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट के जसवंत सिंह यादव और एसपी राकेश कुमार सगर ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा पर दोपहर तीन बजे बैठक ली। बैठक के दौरान एएसपी राजीव मिश्रा, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल सहित समस्त एसडीओपी और थाना प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान एसपी ने खासकर लंबित अपराधों की समीक्षा करते हुए उनके जल्द से जल्द निराकरण के आदेश दिए हैं। वहीं बैठक में विशेष नयायाधीश एनडीपीएस एक्ट जसवंत सिंंह यादव द्वारा पुलिस अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में अनुसंधान एवं चालान के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला नीमच के पुलिस थाना ें में लंबित अपराधों, लंबित चालान एवं लंबित माल के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। एसपी सगर द्वारा थाना प्रभारियों को अपराधों के निराकरण के संबंध में पूर्व में दिए गये लक्ष्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। आगामी 06 दिसम्बर को लेकर थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के धार्मिक एवं संवेदनशील स्थलों पर पर्या प्त सुरक्षा व्यवस्था लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए गये। साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में समस्त थाना प्रभारी शांति समीति की बैठक आवश्यक रूप से लेवें। थाना प्रभारी महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरती जाकर अपराधों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर सतत् निगाह रखे तथा उनके विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउन्ड ओवर की कार्य वाही कराना सुनिश्चित करें। दो एवं दो से अधिक एनडीपीएस/सम्पत्ति स ंबंधी/महिला संबंधी अपराध वाले अपराधिया ें का फोटो एलबम तैयार करवाकर उनकी गुण्ड़ा फ ाईल एवं हिस्ट्री शीट खोलना स ुनिश्चित करें। गभीर अपराधों में फरार अपराधियों के फ ोटोग्राफ पुलिस थानें के बोर्ड पर चस्पा करें। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस बल द्वारा आमजनता से सद्व्यवहार किया जावें एवं थाना प्रभारी वाहन चैंिकग के दौरान स्वंय उपस्थित रहें। समस्त थाना प्रभारी ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की नियमित रूप से बैठक लेवें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो