scriptकबाड़ी परिवार ने जावद का कर दिया कबाड़ा | Neemuch Corona Hindi News | Patrika News

कबाड़ी परिवार ने जावद का कर दिया कबाड़ा

locationनीमचPublished: May 30, 2020 10:53:57 am

Submitted by:

Virendra Rathod

– फिर कोरोना 38 पॉजीटिव, जावद में सवा सौ से अधिक पॉजीटिव

कबाड़ी परिवार ने जावद का कर दिया कबाड़ा

कबाड़ी परिवार ने जावद का कर दिया कबाड़ा

नीमच। जिले में एक छोटे से जावद कस्बे का एक कबाड़ी परिवार ने कबाड़ा कर दिया। उनके द्वारा फैलाए गए संक्रमण आक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात की रिपोर्ट में 84 कोरोना जांच में 40 रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव प्राप्त हुई है, जिसमें 38 पॉजीटिव सारे जावद कस्बे और दो उम्मेदपुरा ग्राम के हैै। जो कि कस्बा क्षेत्र है। जिले में कुल 198 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए है। 5 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। प्रशाासन की लाख सतर्कता के बाद यह संक्रमण जावद में थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक कोरोना बम का विस्फोट हो रहा है। जिसके आगे प्रशासन भी थर्रा गया है।

इन दिनों नीमच जिले के जावद तहसील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा हर दिन बड़ी संख्या में बढ़ रहा है। शुक्रवार रात आई 84 कोरोना जांच रिपोर्ट में 40 पॉजीटिव नये मरीज मिले है। जिनमें से 38 जावद के तो दो उम्मेदपुरा के है। इसी के साथ अब जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दोहरे शतक के करीब पहुंच गया है। जो इस समय जिले के लिये एक बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है। जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि इस महामारी को गंभीरता से ले और बिना वजह अभी घरों से बाहर ना निकले। इसी के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी पूरी तरह से करें व अपने हाथों को बार-बार धोए। प्रशासन ने जावद को पूरी तरह कंटेनमेंट घोषित कर सील कर दिया है और लगातार स्क्रीङ्क्षनग जांच जारी है। वहीं आलाधिकारी की नजर भी जावद पर बनी हुई है। जिससे की इस माहमारी को किस प्रकार वहीं की वहीं रोका जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो