scriptकोरोना काल में जावद की महिला की इंदौर में उपचार दौरान मौत, मचा हडकंप | Neemuch Corona News | Patrika News

कोरोना काल में जावद की महिला की इंदौर में उपचार दौरान मौत, मचा हडकंप

locationनीमचPublished: Jun 01, 2020 07:00:47 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

कोरोना काल में जावद की महिला की इंदौर में उपचार दौरान मौत, मचा हडकंप

कोरोना काल में जावद की महिला की इंदौर में उपचार दौरान मौत, मचा हडकंप

कोरोना काल में जावद की महिला की इंदौर में उपचार दौरान मौत, मचा हडकंप

नीमच। जिले में कोरोना को लेकर शहर में राहत मिली है, लेकिन जावद की महिला की इलाज दौरान इंदौर में मौत ने प्रशासन के सामने परेशानी खड़ी की है। हालांकि जिले से संबंधित 88 लोगों की कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट रविवार देर रात सामने आई है, जिसमें एक नया पॉजिटिव शहर के नयाबाजार क्षेत्र का मिला है। जबकि अन्य शेष रिपोर्ट नेगिटिव है। ऐसी में अब जिले में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा 208 हो गया है।

दरअसल जिले के जावद कस्बे में सकलेचा घाटी स्थित रहने वाली एक महिला की अचानक तबीयत बिगडऩे के दौरान उसे जिला अस्पताल रेफ र किया गया। जहां पर महिला की हालत बिगड़ते देख उसे इंदौर हॉस्पिटल रेफ र किया गया है, लेकिन इंदौर पहुंचते-पहुंचते महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस महिला के परिवार को जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया है। वही इनके संपर्क के खोर निवासी लोगों को भी एहतियातन के तौर पर क्वॉरेंटाइन किया गया है। मिली जानकारी अनुसार महिला को पहले से ही कोई दवा चल रही थी। महिलाा के शव को कल नीमच में ही सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइडलाइन के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वही बताया जा रहा है महिला की जांच रिपोर्ट भी अभी आना बाकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो