script2 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ बाइक पर दो गिरफ्तार | Neemuch crime news | Patrika News

2 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ बाइक पर दो गिरफ्तार

locationनीमचPublished: Aug 19, 2019 09:15:54 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

2 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ बाइक पर दो गिरफ्तार

patrika

2 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ बाइक पर दो गिरफ्तार

नीमच। नीमच नारकोटिक्स शाखा ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को भंवरासा फंटे पर एक बाइक को रोककर तलाशी के दौरान दो युवक से दो किलो तीन सौ ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बाजार में अफीम की कीमत करीब साढे चार लाख रुपए हैं।

नारकोटिक्स शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजयकुमार शर्मा ने बताया कि दिनांक 01 से 31 अगस्त 2019 तक अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ व जनजाग्रति हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार तथा ऑपरेशन प्रतिकार के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीना चौहान के नेतृत्व मे नारकोटिक्स विंग नीमच द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए। सोमवार को ग्राम भंवरासा फंटा फ ोरलेन के पास मोटरसाईकल हिरो आई स्मार्ट रजिस्टर नंबर एमपी 44 एमके 8746 को रोककर तलाशी लेते मोटर साईकल सवार आरोपी नागेश पिता लाभचंद मेघवाल उम्र 35 वर्ष एवं दिनेश पिता जितुलाल भील उम्र 34 वर्ष दोनो निवासी ग्राम कुचडोद थाना जीरन जिला नीमच के कब्जे से 04 लाख 60 हजार रूपये की कीमत का कुल 02 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफ ीम बरामद की है। पुलिस ने आरोपीयो को धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल एमपी 44 एमके 8746जप्त की है। आरोपी नागेश पिता लाभचंद मेघवाल के कब्जे से 400 रूपये व दिनेश पिता जितुलाल भील के कब्जे से 200 रूपये नगदी बरामद हुई है। प्रकरण मे विवेचना जारी है।

इस टीम की रही कार्रवाई
उपरोक्त कार्यवाही मे नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के उपनिरीक्षक मो. रऊफ खान, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार सिह परिहार, आरक्षक निरंजन सिंह, नन्दकिशोर वर्मा, विरेन्द्र सिहं, रविन्द्र सिंह, महेश राव, धर्मेन्द्र यादव, लाखन सिंह का योगदान महत्वपुर्ण एवं सराहनीय रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पूरी टीम को दस हजार के पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की बात कही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो