scriptलॉक डाउन में भी हो रही डोडाचूरा की एलपीजी गैस टैंकर में तस्करी | Neemuch Crime News | Patrika News

लॉक डाउन में भी हो रही डोडाचूरा की एलपीजी गैस टैंकर में तस्करी

locationनीमचPublished: Mar 30, 2020 02:57:28 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

– 112 प्लास्टिक कट्टो से 20 क्विंटल डोडाचूरा के साथ चालक गिरफ्तार

लॉक डाउन में भी हो रही डोडाचूरा की एलपीजी गैस टैंकर में तस्करी

लॉक डाउन में भी हो रही डोडाचूरा की एलपीजी गैस टैंकर में तस्करी

नीमच। लॉक डाउन के दौरान भी मादक पदार्थ के तस्कर सक्रिय है, उसी का नतीजा है कि शनिवार देर रात करीब ढाई बजे पुलिस ने एलपीजी गैस टैंकर की चैकिंग के दौरान उसमें से अवैध डोडाचूरा जब्त कर मादक पदार्थ तस्करी का भांडाफोड़ किया। वहीं मौके से ११२ प्लास्टिक कट्टो से करीब 20 क्विंटल अवैध डोडाचूरा जब्त कर आरोपी चालक को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए है।

थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान रात करीब ढाई बजे जेतपुरा फंटे पर चैकिंग के दौरान एक एलपीजी गैस टैंकर आरजे 14 जीई 4995 के अन्दर छुपाकर तस्करी हेतु ले जाया जा रहा 20 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया है। यह खाली टेंकर में करीब ११२ प्लास्टिक कट्टो में भरकर राजस्थान ले जाया जा रहा था। मौके से टेंकर मालिक व चालक आरोपी भाकरराम पिता नारसिंह राम विश्नोई उम्र 29 साल निवासी जोधपुर राजस्थान को एनडीपीएस धारा 8/15 में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ के जिला मंदसौर के संजीत रोड से डोडाचूरा खरीदकर भरना बताया है। जिसके बार में पुलिस जांच कर रही है। वहींं आरोपी युवक को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जप्त टैंकर वाहन का मूल्य लगभग 11 लॉख व अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का मूल्य लगभग 20 लॉख रूपये है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो