scriptनीमच जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार अहीर का बेटा अनुराग अहीर अपहरण के मामले में उदयपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार | Neemuch crime news | Patrika News

नीमच जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार अहीर का बेटा अनुराग अहीर अपहरण के मामले में उदयपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार

locationनीमचPublished: Jan 04, 2022 08:01:04 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

– अपहृत युवा उद्यमी को इंदौर से छुड़ाया, अपहरण के चार आरोपी गिरफ्तार

नीमच जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार अहीर का बेटा अनुराग अहीर अपहरण के मामले में उदयपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार

नीमच जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार अहीर का बेटा अनुराग अहीर अपहरण के मामले में उदयपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार


नीमच/उदयपुर। उदयपुर शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र से चार दिन पहले युवा उद्यमी राहुल माखीजा के अपहरण और 80 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में सोमवार को पुलिस ने खुलासा किया है। अपहृत युवक राहुल माखीजा इंदौर से दस्तयाब किया गया। अपहरण के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चार में से तीन आरोपी मध्यप्रदेश और एक गुजरात का है। नीमच के कांग्रेसी नेता राजकुमार अहीर का बेटा अनुराग अहीर को भी इस मामले में गिरफ्तार हुआ है।

मामले का खुलासा सोमवार शाम आइजी हिंगलाजदान, एसपी मनोज चौधरी ने किया। उन्होंने बताया कि राहुल माखीजा के अपहरण के मामले में मध्यप्रदेश के राजस्व कॉलोनी कैंट नीमच निवासी अनुराग पुत्र राजकुमार अहीर, दाना गली कैंट नीमच निवासी माधव पुत्र सतीश बंसल, बाबू मुरई कॉलोनी इंदौर निवासी संतोष यादव पुत्र रामराज यादव, विकास नगर कैंट हाल पर्वत पाटीया डुम्भाल सूरत निवासी विपुल अजमेरा पुत्र सुशील अजमेरा को गिरफ्तार किया गया। रविवार देर रात इंदौर में शुरू किए ऑपरेशन में सोमवार तडक़े 4 बजे टीम ने राहुल माखीजा को अपहर्ताओं के कब्जे से छुड़ाया। पुलिस अपहृत राहुल माखीजा और चारों आरोपियों को लेकर उदयपुर पहुंची, जहां राहुल को घर पहुंचाया, वहीं आरोपियों से पूछताछ शुरू की।

यह है मामला
उल्लेखनीय है कि 27 मई 2021 को आरोपी अनुराग अहीर ओंर उसके साथियों ने पत्रकार मूलचंद खींची का भी अपहरण कर मारपीट की थी, तभी से आरोपी फऱार है तथा उदयपुर राजस्थान में फऱारी काट रहे थे, आरोपी अनुराग अहीर ओंर अन्य लोगों ने राहुल माखीज़ा को 80 लाख रुपए की फिऱोती के लिए अपहरण किया था। रविवार देर रात से शुरू आपरेशन में सुबह करीब 4 बजे टीम ने इंदोर एक घर से युवक को किडनैपर के कब्जे से छुड़वाया। इसके लिए करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की एक टीम रविवार देर शाम को इंदौर पहुंची थी। फिरौती के मकसद से 5 युवकों ने मिलकर राहुल को किडनैप किया था। एसपी मनोज चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टीम राहुल माखीजा को लेकर टीम उदयपुर पहुंची। जहां पूछताछ जारी है। इस दौरान अंबामाता थाने में परिजनों से भी राहुल को मिलवाया गया। शनिवार को राहुल की कार शहर के बेदला इलाके में मिली थी। दरसअल 30 दिसम्बर को शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में घर से ऑफिस के लिए निकले राहुल का कुछ युवकों ने किडनैप कर लिया। इसके कुछ देर बाद ही उसके पिता को वाट्सएप कॉलिंग के जरिए राहुल को छोडऩे के बदले 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। हालांकि राहुल उस दौरान यह नहीं बता सका था कि आरोपियों ने उसे कहां पर कैद करके रखा है। अंबावगढ़ निवासी फाइनेंस कर्मी नंदलाल उर्फ नंदू पुत्र खुशालदास सिंधी की रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और अंबामाता थाने की 3 टीमों को इस केस में लगाया गया था। डीएसटी प्रभारी दलपतसिंह राठौड़ सहित कई पुलिसकर्मी इस टीम में शामिल थे।

फार्म हाउस पर बनाया बंधक
एएसपी सिटी गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी अनुराग अहीर है, वहीं बाकी तीन लोगों ने वारदात में सहयोग किया था। पुलिस ने पहले अनुराग को इंदौर में घूमते हुए गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ पर अन्य आरोपी और उनके ठिकाने का पता चला। आरोपियों ने इंदौर में संतोष यादव के फार्म हाउस पर राहुल माखीजा को बंधक बना रखा था।

इस तरह से चला था घटनाक्रम
– 30 दिसम्बर दोपहर 12.30 बजे हुआ था युवक का अपहरण
– 30 की दोपहर 1.30 बजे वॉट्सएप कॉल से दी अपहरण की सूचना
– 30 की शाम 5 बजे तक राहुल माखीजा की लोकेशन शहर में ही थी
– 01 जनवरी सुबह 8.30 बजे सूनी जगह पड़ी मिली राहुल की कार
– 02 जनवरी को राहुल के मध्यप्रदेश में होने की सूचना पुलिस को मिली
– 02 जनवरी रात को टीम इंदौर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की
– 03 जनवरी अलसुबह अपहृत राहुल और किडनैपर्स को पकड़ा गया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो