scriptVIDEO:यहां विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए भी लगानी पड़ रही कतार | Neemuch eduction news 2019 | Patrika News
नीमच

VIDEO:यहां विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए भी लगानी पड़ रही कतार

VIDEO:यहां विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए भी लगानी पड़ रही कतार

नीमचJan 24, 2019 / 12:55 pm

Subodh Tripathi

patrika

VIDEO:यहां विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए भी लगानी पड़ रही कतार

नीमच. स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि में मात्र छह दिन शेष होने के कारण विद्यार्थियों की कतार बढ़ती जा रही है। बुधवार को काफी संख्या में फार्म जमा करने वाले विद्यार्थी खिड़की पर खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। वहीं कई विद्यार्थी सामने की ओर बैठे कर यह इंतजार कर रहे थे कि कतार खत्म हो तो वे भी उठकर फार्म भरें। जहां एक ओर महाविद्यालय में फार्म भरने वाले विद्यार्थियों की कतार लगने लगी है। वहीं आधे विद्यार्थी अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक फार्म नहीं भरे हैं। अगर वे समय से नहीं जागे तो निश्चित ही उन्हें लेट फीस के रूप में 100 रुपए का फटका लग सकता है।
बतादें कि विक्रम विश्व विद्यालय उज्जैन द्वारा स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म 31 जनवरी तक लिए जा रहे हैं। इस तिथि तक जिन्होंने फार्म भर दिया वे ठीक, इसके बाद जिनको फार्म भरना है उन्हें 100 रुपए विलंब शुल्क से फार्म जमा कराना होगा।
जानकारी के अनुसार सत्र 2018-19 की विश्वविद्यालयीन स्नातक स्तर बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष के नियमित, स्वाध्यायी, पूर्व, पूरक प्राप्त एवं द्वितीय वर्ष के नियमित, स्वाध्यायी तथा बीएचएससी, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, बीसीए प्रथम वर्ष के नियमित, पूर्व, पूरक प्राप्त करीब ३ हजार विद्यार्थी हैं। जिन्हें इस बार ऑनलाइन परीक्षा फार्म व फीस जमा करवाकर फार्म महाविद्यालय में जमा करवाना है। इसमें नियमित करीब प्रथम वर्ष में 1649 व द्वितीय वर्ष में 1012 विद्यार्थी हैं। किसी भी विद्यार्थी से ऑफलाइन आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं।
एक सप्ताह बाद लगने लगेगी लेट फीस, 1 मार्च से शुरू होगी परीक्षाएं
जिन विद्यार्थियों द्वारा किसी कारणवश 31 जनवरी तक ऑनलाइन फार्म व फीस जमा नहीं की जाएगी, उन्हें फिर 100 रुपए लेट फीस के साथ ही फार्म भरना होगा, लेकिन वह तिथि भी मात्र 1 फरवरी से 12 फरवरी तक रहेगी। इसके बाद भी अगर कोर्ई विद्यार्थी फार्म जमा नहीं करता है तो उसे फिर 13 फरवरी से 19 फरवरी तक 750 रुपए विलंब शुल्क भरना पड़ेगा। वहीं परीक्षा प्रारंभ होने के 5 दिन पूर्व तक फार्म भरने वाले विद्यार्थियों को 2000 रुपए लेट फीस के साथ ऑनलाइन फार्म जमा कराना होगा। क्योंकि १ मार्च से 10 अप्रैल तक परीक्षा होने की संभावना है, जिसका टाईम टेबल भी शीघ्र आ जाएगा।
3 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से बन रहे हाईटेक कक्ष
स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 3 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से करीब 6 अध्यन कक्षों का निर्माण किया जा रहा है। यह कक्ष पीआईयू द्वारा तैयार किए जाएंगे, जिसकी राशि भी शासन द्वारा संबंधित विभाग को आवंटित कर दी गई है। चूकि यह कक्ष मय फर्नीचर और पूरे प्रदेश में एक समान बन रहे हैं इस कारण इन्हें शासन द्वारा अपने निर्धारित मापदंडा़े के अनुसार तैयार करवाया जा रहा है। पीजी कॉलेज में यह कक्ष बॉटनी विभाग के समीप तैयार होंगे, जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
अब नहीं होगी पीजी कॉलेज में पानी की किल्लत
अब तक महाविद्यालय में गर्मी के दौरान कभी कभार पेयजल की समस्या हो जाती थी। लेकिन अब पेयजल के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि उक्त कक्षों के निर्माण के पूर्व ही महाविद्यालय में एक बोरवेल खनन किया गया है। जिसमें करीब २ ईंच पानी निकला है। जिससे निश्चित ही पेयजल संकट की समस्या का स्थाई समाधान हुआ है।
वर्जन.
विद्यार्थी लेट फीस से बचने के लिए निर्धारित समय से ऑनलाइन फार्म व फीस जमा करवाकर फार्म महाविद्यालय में जमा करवाएं। महाविद्यालय में ६ अध्यन कक्षों का निर्माण भी शुरू हो गया है।
-डॉ वीके जैन, प्राचार्य, पीजी कॉलेज

Home / Neemuch / VIDEO:यहां विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए भी लगानी पड़ रही कतार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो