scriptEmployment news बेरोजगारों के लिए नीमच जिले में बड़ी सौगात | Neemuch Employment news In Hindi | Patrika News

Employment news बेरोजगारों के लिए नीमच जिले में बड़ी सौगात

locationनीमचPublished: Feb 28, 2019 01:29:11 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

400 युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के अवसर

Gram Rojgar Sahayak Job

12वीं पास के लिए इस विभाग में सरकारी नौकरी पाने का मौका, ऐसे करें आवेदन

नीमच. रोजगार के लिए जहां युवा दर दर भटक रहे हैं वहीं नीमच जिले में युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एक दो नहीं सैकड़ों की संख्या में युवाओं को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। रोजगार के लिए १०वीं उत्तीर्ण तक के युवा कर सकते हैं प्रयास।

400 पदों के लिए मिलेगा रोजगार का अवसर
जिला रोजगार कार्यालय नीमच द्वारा एक दिवसीय रोजगार अवसर मेले का आयोजन 2 मार्च को अग्रोहा भवन गोमाबाई नेत्रालय के सामने आयोजित किया जाएगा। मेला दोपहर 12 बजे से लगेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया मंगल रेकवार कि रोजगार मेले में एचआर, अकाउंटेंट, सेल्स, कम्प्यूटर ऑपरेटर, जावा, एन्ड्राइड, सोफ्टवेयर डवलपर, मैनेजर, सहायक, वेल्डर, लेवर, लाइन आपरेटर मशीन आपरेटर (पुरूष) सीसीई, रिटेल सेल्स, सोसिऐट, सेल्स एक्जीक्यूटिव, सेल्स हेड, टर्मीनल आपरेटर, कॉमोडिटी, ट्रेडिंग, रिलेशनशीप मैनेजर, वीपीओ, कस्टमर सविस एक्जीण एचआर एक्जीक्यूटिव, नॉलेज प्रासेस एक्जीक्यूटिव, एक्यूटी एडवाईजर, सेल्स मैनेजर, इनवेस्टमेंट एडवाईजर, टीम मैनेजर, ओटी टेक्नीशियन, एक्स-रे, सीओ, टीएसओ, मशीन आपरेटर, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, कंटेंट राइटर, डवलपर, सेल्स एक्जीक्युटिव, ग्राफिक डिजाइनर, प्रबंधक आदि के 400 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 10 वीं, 12 वीं, स्नातक, स्नातकोतर, आईटीआई, डिप्लोमा, एमसीए, एमबीए, उत्तीर्ण महिला एवं पुरूष आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया जाएगा। आवेदकों के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को लाना आवश्यक है। इनका प्रारंभिक वेतन 7 हजार से 12 हजार रुपए तक रहेगा। रोजगार मेले में पार्ट टाईम रोजगार देने के लिए इश्योरंस की बेस्ट कंपनियां भी रहेगी। रोजगार मेले में उज्जैन, इंदौर, देवास एवं नीमच की विभिन्न कम्पनियां भाग लेकर आवेदकों का साक्षात्कार लेगी। रोगजार मेले के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अधिक से अधिक संख्या में युवा रोजगार मेले का लाभ उठा सकें इसके पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। एक दिवसीय मेले में बड़ी कम्पनियों की ओर से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की पहल की जाएगी। जिला रोजगार कार्यालय की ओर से आयोजित किए जा रहे इस मेले में अनुभवी युवाओं के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो