scriptकोरोना से जंग : इस शहर को मिली एक और वैक्सीनेशन सेंटर की सौगात, अब 29 केंद्रों पर हो रहा टीका करण | neemuch got another vaccination center vaccination being done 29 | Patrika News

कोरोना से जंग : इस शहर को मिली एक और वैक्सीनेशन सेंटर की सौगात, अब 29 केंद्रों पर हो रहा टीका करण

locationनीमचPublished: Mar 15, 2021 10:41:46 pm

Submitted by:

Faiz

नीमच जिले में सोमवार को 29 कोविड टीका करण केंद्र पर आमजन को टीका लगाया गया।

news

कोरोना से जंग : इस शहर को मिली एक और वैक्सीनेशन सेंटर की सौगात, अब 29 केंद्रों पर हो रहा टीका करण

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में सोमवार को 29 कोविड टीका करण केंद्र पर आमजन को टीका लगाया गया। जिला स्तर पर बनाए गए टीकाकरण केंद्र गायत्री मंदिर रोड महिला वस्तिगृह में नीमच नगर के निर्वाचन के दौरान बनाए गए पोलिंग बूथ क्रमांक 17,18 एवं 19 के लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। इसी प्रकार नीमच सिटी रोड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी सोमवार से टीकाकरण शुरू हुआ, जिसमें नीमच सिटी के आसपास के रहवासीयो ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाया।

 

पढ़ें ये खास खबर- क्रूरता : युवक को निर्वस्त्र कर भीड़ ने लाठी-डंडों जमकर पीटा, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zynte

इन इलाकों में लगाया जा रहा कोरोना वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भी अब कोविड वेक्सीन पहुंचाई जा रही है जिले में सोमवार से 25 शासकीय और 4 निजी टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसी प्रकार जिले में कोविड टिका करण केंद्र महिला वस्तिगृह नीमच, रेड क्रॉस सोसाइटी नीमच, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नीमच सिटी रोड, विसलवास कला, जीरन, पालसोडा, पुराना नेत्रालय मनासा, कुकड़ेश्वर, महागढ़,रामपुरा, पडदा, जावद, सिंगोली, रतनगढ़, झांतला, नयागांव, सरवानिया महाराज, डिकेन, अठाना ,लासूर, जाट काकरिया तलाई ,अथवा कला कदवासा कंजार्डा।

 

पढ़ें ये खास खबर- 4 विधायक कोरोना पॉजिटिव : मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र पर संकट, कल होगा फैसला

सभी ने बढ़-चढ़कर लगवाया वैक्सीन

सोमवार को शुरू हुए नीमच सिटी के नए टीकाकरण केंद्र पर दोपहर तक लगभग 25 से अधिक 60 वर्ष ओर 45 वर्ष के महिला पुरुषों ने कोविड का टीका लगवाया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zyd5k
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो