scriptकौन लगा रहा है किसानों को चूना पढें…. | Neemuch Krashi Mandi me upaj chori news | Patrika News
नीमच

कौन लगा रहा है किसानों को चूना पढें….

कौन लगा रहा है किसानों को चूना पढें….

नीमचAug 20, 2019 / 12:15 pm

Virendra Rathod

patrika

crime The servant ran away with the owner’s scooter

नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी में लाल गुलाब गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है, मंडी प्रशासन की ढील-पोल कार्रवाई का नतीजा है कि किसान की उपज चोरी हो रही है और कुछ हम्मालों का गिरोह उन्हें चूना लगा रहा है। सोमवार को चीताखेड़ा के दो किसानों ने हम्मालों के खिलाफ तीन क्विंटल सोयाबीन चोरी करने की शिकायत बघाना थाने में दर्ज कराई है।

थानाप्रभारी आरसी दांगी ने बताया कि चीताखेड़ा गांव निवासी किसान नानूलाल पिता पन्नालाल रेगर ने शिकायत दी है कि वह 13 बोरी सोयाबीन ट्रेक्टर में भरकर बेचने आया था। इस दौरान उसका माल बघाना के हम्माल साबिर पठान और उसके साथियों ने तोला। उन्होंने करीब दो क्विंटल सोयाबीन चोरी कर ली। जबकि वह पूर्व में सोयाबीन तुलवाकर ही मंडी में लेकर आया था। वहीं इसी प्रकार चीताखेड़ा गांव के किसान गणपत पिता मांगीलाल प्रजापत ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह गांव से ७ क्विंटल सोयाबीन तुलवाकर मंडी में बेचने आया था। यहां पर हम्माल साबिर पठान और उसके साथियों ने तुलवाई की। इस दौरान एक क्विंटल सोयाबीन चोरी कर ली। जिस पर चोरी की शिकायत बघाना थाने में दोनों किसानों ने दर्ज करवाई है। आरोपी हम्माल साबिर पठान और उसके अन्य साथियों के खिलाफ चोरी में प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तार कर लिया है।

Home / Neemuch / कौन लगा रहा है किसानों को चूना पढें….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो