शहर को स्वच्छ बनाने जनता व जनप्रतिनिधि निभाएं सहभागिता
सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण सोलंकी भारतीय का किया सम्मान

नीमच. सामाजिक स्वच्छता विकास एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था द्वारा शनिवार को रोडवेज एवं प्रायवेट बस स्टैंड क्षेत्र में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया
संस्था संयोजक डा. हरनारायण गुप्ता एवं संकल्प पर्यावरण के जगदीश शर्मा के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया। जहां पुराना शौचालय साफ सफाई के अभाव में गंदगी एवं दुर्गंध से भरा पाया गया। बहार से आए यात्री एक पल भी वहां रुकने की स्थिति में नहीं दिखे। वर्तमान में बना नवीन शौचालय वहां ताला लगा मिला। इस कारण बस यात्री आसपास गंदगी करते दिखे। इस कारण शहर का प्रमुख बस स्टैंड दुर्दशा की कगार पहुंच गया है। समय-समय पर सफाई नहीं होने से महिला यात्रियों को काफी परेशानी होती है। जवाबदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रायवेट बस स्टैंड पर पूर्व की भांति अब स्वच्छता दिखाई दे रही है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण सोलंकी भारतीय द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से आसपास सफाई करने से दुकानदारों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता दिखाई दी। संस्था संयोजक डा. हरनारायण गुप्ता, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रमेश मोरे एवं सदस्यों ने बस स्टैंड पर बालकृष्ण सोलंकी का पुष्प मालाओं से सम्मान किया। क्षेत्रवासियों को सड़क एवं नालियों में कचरा नहीं डालने, पॉलीथिन थैलियों का बहिष्कार करने आदि की समझाइश दी गई। डा. गुप्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में शहरवासियों के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी अपना दायित्व निभाना चाहिए। यदि नीमच शहर देश में प्रथम पायदान पर आता है तो शहर के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी। हमारा शहर अमृत शहर बने इसमें सभी को अपने घर की तरह शहर को भी स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद नीमच के स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक श्याम टांकवाल, संकल्प पर्यावरण संस्था के संरक्षक जगदीश शर्मा, सचिव किशोर बागड़ी, रमेश मोरे, सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट नीमा लामा, मोहम्मद नजीर, किशोर कर्णिक, दुलीचंद कनेरिया, एसएन चौधरी, हरीवल्लभ मुच्छाल आदि ने मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Neemuch News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज