नीमच

शिक्षक की गोद में प्रलय और निर्माण दोनों पलते हैं

शिक्षक दिवस पर जिलेभर में हुआ गुरुओं का सम्मान

नीमचSep 05, 2018 / 11:08 pm

Hariom Dwivedi

Guru poornima mahotsav

नीमच. शिक्षक दिवस बुधवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों का सम्मान कर उन्हें उपहार प्रदान किए गए। वहीं जिला स्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम शासकीय कन्या उमावि नीमच कैंट में आयोजित किया गया। जिसमें मेरिट में आए विद्यार्थियों से लेकर अच्छे परिणाम देने वाले शिक्षकों तक का सम्मान किया गया।

सरवानिया महाराज. नगर में बुधवार को नीमच सिंगोली रोड स्थित शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिसमे रमेशचंद्र पालीवाल मॉडल हा स्कूल सेलाना, राधेश्याम हंसवाल शाउमावि सर महाराज, जगदीशचन्द्र देवड़ा सेवानिवृत्त शिक्षक शाउमावि सरवानिया महाराज का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्षा पुखराज सुरेश चन्द्र जाट, प्रधान अध्यापक कारूलाल मेघवाल, संकूल प्राचार्य प्रतिनिधि आरके मीणा, जन शिक्षक प्रदीप कारपेन्टर ,दिलीप पलोड सहित विद्यालय स्टॉफ ओर विद्यार्थी उपस्थित रहे।
————————–
रामपुरा में हुआ शिक्षकों का सम्मान

नीमच. रामपुरा के सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक दिवस पर्व मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश धाकड़ ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन भैया बहनों ने किया। विद्यालय में भैया विनीत सोनगरा ने प्राचार्य की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। भैया बहनों ने आचार्य दीदी के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय समिति ने आचार्य दीदियों का उपहार देकर सम्मान भी किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक सदाशिव उच्छाना ने बताया कि हर विद्यार्थी का जीवन में एक गुरु होना आवश्यक है। गुरु के बिना जीवन में आगे नहीं बढ़ा जा सकता। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की चंचल सूर्यवंशी ने किया। स्वागत निहित व तृप्ति ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति अध्यक्ष सुरेश मांदलिया व सचिव रमेश शर्मा उपस्थित रहे।
…………….
अभाविप ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान

नीमच. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जीरन इकाई द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर जीरन के स्कूलों व महाविद्यालय में शिक्षकों का सम्मान कर शिक्षक दिवस मनाया। जीरन विकासखंड के संयोजक आनंद अहिरवार में बताया कि विद्यार्थी परिषद आज विश्व में सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है। तो कहीं ना कहीं शिक्षकों का बड़ा योगदान है। विद्यार्थी परिषद की स्थापना 5 शिक्षकों ने मिलकर विद्यार्थी परिषद की स्थापना करी थी। जीरन में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन व नवीन महाविद्यालय के सभी शिक्षकों का माला पहनाकर तिलक लगाकर व हाथ में लच्छा बांधकर शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर जिला एसएफडी प्रमुख धीरज बैरागी, विकास खंड संयोजक आनन्द अहिरवार, नगर मंत्री भरत राजोरा, महाविद्यालय प्रमुख जयेश पाटीदार, योगेंद्र बैरागी, ललित पाटीदार, जितेंद्र गुर्जर, शुभम डोरिया, अश्वीन पाटीदार, वैभव पाटीदार, तरुण राजोरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

————————

शिक्षक की गोद में प्रलय और निर्माण दोनों पलते हैं
-ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच का शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न

कराडिय़ा महाराज. शिक्षक असाधारण प्रतिभा के धनी होते हैं वे छात्र छात्राओं में उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें निखारने का प्रयास करते हैं शिक्षक ही एकमात्र वो धुरी है जो छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। शिक्षक सभी के प्रति समान भाव और समान दृष्टि रखकर शिक्षा देता है। शिक्षक किसी भी छात्र छात्रा के प्रति कोई भेदभाव नहीं रखता है।इसलिए कहा गया है शिक्षक साधारण नहीं है उनके गोद मे प्रलय और निर्माण दोनो पलते है उक्त विचार ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के तत्वावधान में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक कराडिय़ा महाराज में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मोत्सव शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य वक्ता हिन्दू भगवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अभिभाषक अमित शर्मा ने व्यक्त किए। शर्मा ने कहा शिक्षक सिर्फ एक शब्द या नाम नहीं है इसमें पूरे ब्रह्माण्ड का पूरा सार है। जो अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर दूसरों को सही राह दिखाने का माध्यम है।
ऐसा सूरज है जो बिना भेदभाव किए सभी पर समान रूप से ज्ञान के प्रकाश से जीवन के अंधकार को दूर करता है। वर्तमान में जहां हर तरफ हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के चलते अपने अधीनस्थ की सफलता और तरक्की से दूसरों को जलन भाव होता है। शिक्षक ही ऐसा अपवाद है जो अपने शिष्य की सफलता और तरक्की से सबसे ज्यादा खुश होता है। शिक्षक को सम्मान दें क्योंकि ये उनका हक भी है और हमारी तरफ से उनके प्रति एक छोटा सा कर्म भी है हम आज जैसे भी हैं शिक्षक ने हमें उससे कई बेहतर बनाने का प्रयास किया है। मैं आज शिक्षक दिवस पर उन सभी शिक्षकों को प्रणाम और धन्यवाद करता हूं। जिन्होनें मुझे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से ज्ञान रूपी आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में अभिभाषक सुरेशचंद्र जोशी, शिक्षिका श्वेता शर्मा, भावना जैन, गीता शर्मा, शिक्षक अनिल शर्मा, कमलेश खींची, हरीश शर्मा, नागेश्वर जावरिया, गोपाल धाकड़ ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य पंकज टेलर, ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच प्रदेश समन्वयक दिलीप पाटीदार, शामावि संस्था प्रधान राजेश दास, शाबाप्रावि संस्था प्रधान मोहनलाल आर्य मंचासीन थे।
———————-
फोटो-एनएम ०६२२
केप्शन-नीमच. इनरव्हील क्लब नीमच कैंट द्वारा नीमच में कार्यरत एवं नीमच से बाहर जाकर शिक्षा देने वाली १५ शिक्षिकाओं का प्राथमिक विद्यालय ग्वालटोली में शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की कीर्ती माहेश्वरी, ऋतु पांडे आदि उपस्थित रही।
————-
नीमच. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच कैंट में बुधवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों सहित श्रेष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा, नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कक्षा १०-१२ वीं में १०० प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालय, जिला, राज्य और तहसील में मेरिट में आए विद्यार्थियों, नवचार करने वाले, अच्छा परिणाम देने वाले शिक्षकों सहित शाला सिद्धी के तहत अच्छा कार्य करने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया गया। वहीं शाला उन्नयन के लिए अच्छा प्रदर्शन करने कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।

Home / Neemuch / शिक्षक की गोद में प्रलय और निर्माण दोनों पलते हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.