scriptरबी फसलों का चाहिए बंपर उत्पादन, तो यह काम करें पहले | neemuch news | Patrika News

रबी फसलों का चाहिए बंपर उत्पादन, तो यह काम करें पहले

locationनीमचPublished: Nov 04, 2018 12:52:47 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

रबी फसलों का चाहिए बंपर उत्पादन, तो यह काम करें पहले

krishi vibhag

टीम वर्क से हुआ अच्छा उत्पादन

नीमच. यूरिया और खाद् की शर्टेज होने पर भोले भाले अन्नदाताओं से कुछ दुकानदार मोटी रकम ऐंठते हैं। कई बार कुछ दुकानदारों द्वारा तो किसानों से वास्तविक दाम का डेढ़ से दोगुना दाम तक वसूल लिया जाता है। ऐसे में रबी सीजन में खाद् यूरिया की कलाबाजारी नहीं हो, इसके लिए जिला विपणन के गोदाम समय से पहले फूल कर दिए हैं। ताकि जब भी किसान आए। तो उन्हें खाद उर्वरक को लेने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए।
बतादें की वैसे तो जिले में खाद् उर्वरक की मारामारी नहीं होती है। लेकिन कहीं चुनावी दौर में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ जाए। इस कारण अधिकतर खाद् उवर्रक की भरपूर मात्रा जिले में पहुंच चुकी है। यह हम नहीं कह रहे हैं। खुद आंकड़ें बयां कर रहे हैं।
रबी सीजन में लक्ष्य के अनुपात में खाद् उर्वरक
नाम लक्ष्य आवक वितरण शेष
यूरिया 9000 7610 900 6710
डीएपी 1000 3400 300 3100
123216 एनपीके 2240 3878 1057 2821
पोटास 900 647 88 559
अमोनियम सल्फेट 80 93 06 87
(आंकडे टन में)
जिले की 68 सोसायटियों पर मिलेगा खाद् उर्वरक
वैसे तो तीनों विकासखंड में विपणन विभाग के गोदाम फूल है। ऐसे में जिले की सभी 68 सोसायटियों में भरपूर खाद् उर्वरक पहुंच चुका है। इस मान से किसान संबंधित सोसायटी से खाद उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।
मार्च तक नहीं लगेगा ब्याज
जो किसान सोसायटी के सदस्य है उन्हें मार्च तक बिना ब्याज के खाद् उर्वरक मिलेगा, इस कारण वे चाहे तो समय से पहले भी खाद् उर्वरक ले जाकर रख सकते हैं। ताकि ऐन वक्त पर किसी प्रकार की समस्या नहीं आए। लेकिन अभी तक करीब १० प्रतिशत किसान ही खाद उर्वरक ले गए हैं। वहीं 90 प्रतिशत खाद् उर्वरक अभी भी सोसायटियों और गोदाम में भरा हुआ है।

नीमच जिले कि तीनों विकासखंड के गोदामों में भरपूर यूरिया व अन्य उर्वरक उपलब्ध है। वहीं यूरिया की एक रेक भी शीघ्र आने वाली है। इस मान से रबी सीजन में खाद् उर्वरक की किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।
-एके पांडे, जिला विपणन अधिकारी
patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो