scriptबेहतर स्वास्थ्य के नाम रहा सन्डे, जाने कैसे शहरवासियों ने लिया लाभ | neemuch news | Patrika News
नीमच

बेहतर स्वास्थ्य के नाम रहा सन्डे, जाने कैसे शहरवासियों ने लिया लाभ

बेहतर स्वास्थ्य के नाम रहा सन्डे, जाने कैसे शहरवासियों ने लिया लाभ

नीमचDec 09, 2018 / 10:31 pm

harinath dwivedi

patrika

बेहतर स्वास्थ्य के नाम रहा सन्डे, जाने कैसे शहरवासियों ने लिया लाभ

नीमच. इस बार का सन्डे बेहतर स्वास्थ्य के नाम रहा, शहर में विभिन्न स्थानों पर बच्चों से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों व आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के टिप्स दिए गए। अलग अलग स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैंकड़ों लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया।
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्कका निर्माण होता है। मस्तिष्क स्वस्थ्य और बेहतर रहेगा, तो निश्चित ही मनुष्य के शरीरिक और भविष्य का विकास भी तीव्र गति से होगा। जिससे निश्चित ही एक स्वस्थ्य और विकसित राष्ट्र का सपना साकार होगा। इसलिए माताएं अपने शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति सदैव सजग रहें। समय-समय पर चिकित्सक से चिकित्सा परीक्षण कराएं। ताकि बच्चे के स्वास्थ्य में कोई कमी नहीं आए।
यह बात डॉ आशीष जोशी ने कही वे रोटरी क्लब द्वारा स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं में जनजागरण के उद्देश्य से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बोल रहे थे। रविवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रोटरी सामुदायिक भवन में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बेहतर स्वास्थ्य वाले शिशुओं को पुरस्कृत किया गया।
डॉ ने कहा कि सभी को नियमित स्नान, दांतों की सफाई एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए । जिसमेंं माताएं विशेष रूप से रखें, तभी माता और बच्चे दोनों स्वस्थ रह सकते हैं। माताओं में बच्चों के स्वास्थ्य पालन पोशण में व्यायाम और योग का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसलिए नियमित योग, व्यायाम भी करना चाहिए । स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिंयका जोशी, सिविल सर्जन डॉ. बीएल बोरिवाल ने भी बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य संबधी सावधानियों एवं उनके महत्व पर वर्तमान परिपेक्ष्य में महत्व प्रतिपादित किया । कार्यक्रम में शिविर संयोजक राजेश पोरवाल, अध्यक्ष बलवंतसिंह मेहता, सचिव प्रवीण शर्मा आदि मंचासिन थे । कार्यक्रम में एक से 3 वर्ष तक की आयु वर्ग के 135 बच्चों एवं 126 महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर महिलाओं में हिमोग्लोबिन, ब्लडशुगर, लिपिट प्रोफाईल चिकित्सा परीक्षण नि:शुुल्क सेवा सुविधा प्रदान की गई । प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता को पुरस्कार राजेश पोरवाल की ओर से प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में रोटरी के पूर्व अध्यक्ष सुशील जाधव, ईनर व्हील क्लब अध्यक्ष हिमांगनी त्रिवेदी, सचिव ममता जैन, डॉ. माधुरी चौरसिया, रागिनी कालरा, मधु धनोतिया, अनामिका पोरवाल, नेहा गुप्ता, सुनिता पाटीदार सहित बड़ी संख्या में रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब के सदस्य एवं लोग उपस्थित थे ।
यह रहे विजेता
1 से 3 वर्ष आयु वर्ग की स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में रेहांश जोगनिया प्रथम, युवीन शर्मा द्वितीय, भूमि तृतीय, पर्व पोरवाल, गर्विता हिंगड चतुर्थ, तीर्थ गोदावत पंचम पुरस्कार विजेता रहे । शेष सभी स्वस्थ प्रतियोगिता में सहभागी सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

नि:शुल्क आयुर्वेद न्यूरो थैरेपी चिकित्सा शिविर में 63 रोगियों ने लिया लाभ
नीमच. नीमच सिटी प्रताप चौक के समीप शांतिनगर में रविवार को नि:शुल्क न्यूरो थैरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस शिविर में करीब 63 से अधिक विभिन्न प्रकार के रोगियों का उपचार नि:शुल्क किया गया।
सिद्धि विनायक आयुर्वेद न्यूरो थैरेपी सेन्टर द्वारा 9 दिसम्बर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क आयुर्वेद न्यूरो थैरेपी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । प्रदीप राव मराठा एवं दुर्गा विश्वकर्मा ने बताया कि शिविर में कमर दर्द, साईटिका, गर्दन, कंधे घुटना, हाथ-पैर, माईग्रेन फैशन, पेरेलेसीस, स्लिपडिस्क, फ्रोजन, शोल्डर, सर्वाईकल, स्पोन्डलाइसीस, एड़ी दर्द से सम्बंधित सभी रोगों का चिकित्सा परीक्षण कर थैरेपी चिकित्सा से 63 रोगियों का डॉ. मनोज शर्मा द्वारा उपचार किया गया । शिविर में सिंगोली, राजपुरा, सावन, हिंगोरिया, मनासा, आसपुर, गांधीसागर, मल्हारगढ़, कानका एवं नीमच शहर सहित अनेक क्षेत्र के रोगियों का उपचार किया गया ।

Hindi News / Neemuch / बेहतर स्वास्थ्य के नाम रहा सन्डे, जाने कैसे शहरवासियों ने लिया लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो