scriptगेहूं निकालना पड़ गया भारी, थ्रेशर की चपेट में आने से मौत | neemuch news | Patrika News

गेहूं निकालना पड़ गया भारी, थ्रेशर की चपेट में आने से मौत

locationनीमचPublished: Mar 20, 2019 09:10:53 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

गेहूं निकालना पड़ गया भारी, थ्रेशर की चपेट में आने से मौत

Dreams of life broken by dowry pain

Dreams of life broken by dowry pain

सरवानिया महाराज. सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जावी में स्थित खेत पर थ्रेशर मशीन से गेहूं निकाल रही एक महिला की मौत थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से हो गई। सिटी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
एएसआई एनएस चंद्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जसकुंवर पति मदनलाल पाटीदार (38) निवासी जावी अपने खेत पर पति और एक मजदूर के साथ थ्रेशर मशीन से गेहूं निकाल रही थी। इस दौरान तेज हवाएं भी चल रही थी, मशीन से गेहूं निकलते समय महिला के चोटी व कपड़े थ्रेशर मशीन की चपेट में आए गए, जिससे महिला के पूरे बाल ऊखड़ चुके थे, वहीं गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी, जिससे आनान फानन में परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
रसोईयों को दिया गुणवत्ता युक्त नाश्ता और भोजन बनाने का प्रशिक्षण

रामपुरा. पोषण पखवाड़े के तहत रसोईयों को गुणवत्ता युक्त नाश्ता और भोजन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। ताकि बच्चों को मिलने वाले भोजन में आयरन, प्रोटीन व खनिज आदि प्रदार्थों की भरपूर मात्रा मिले, जिससे बच्चों को पर्याप्त पोषण मिले।
एकीकृत बाल विकास परियोजना रामपुरा अंतर्गत पोषण पखवाड़ा 22 मार्च तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर नाश्ता व भोजन का निर्माण करने वाले रसोइयों को प्रशिक्षण परियोजना अधिकारी व सेक्टर पर्यवेक्षक के द्वारा दिया गया। जिसमें बताया गया कि सब्जियों को धोने का तरीका, काटने का तरीका व उसे बनाने का तरीका बताया गया, ताकि सब्जियों की पौष्टिकता बनी रहे। जिससे बच्चों को पर्याप्त मात्रा में आयरन, प्रोटीन व खनिज पदार्थ मिले। उन्होंने बताया कि निर्मित नाश्ते व भोजन में कीट पतंग या अन्य कोई जीव जंतु न गिरे। साथ ही निर्मित सामग्री को ढक कर रखा जाए तथा नाश्ता व भोजन निर्धारित समय पर व नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को प्राप्त हो। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी अशोक ज्ञानवानी, सेक्टर पर्यवेक्षक, नाजिमा बी, एकता प्रेमी, रोशनी जमरे, खंड परियोजना सहायक शैलू टेलर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएं व किशोरी बालिकाएं उपस्थित थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो