नीमच के बच्चों प्रतियोगिता में भाग लेकर नीमच का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया। सोमवार को सभी बच्चे नीमच पहुंचे, जहा गांधीवाटिका में सभी खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया गया। मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयोजक एवं प्रवक्ता सुनील जैन एडवोकेट बताया कि हाल ही में इंदौर में मिक्स मार्शल आर्ट की स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन एमएमए मध्य प्रदेश जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रतापसिंह तोमर एवं उनकी टीम द्वारा किया गया था। इसमें नीमच जिले के बच्चों ने भी भाग लेकर अपने खाते में 11 मेडल डालने में सफलता अर्जित की। इनमें 4 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक और २ कांस्य पदक शामिल हैं। टूर्नामेंट पश्चात सोमवार को नीमच आने पर एमएमए मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष संतोष चोपड़ा, संरक्षकगण राजेंद्र पहलवान, अशोक गंगानगर, वासुदेव गर्ग, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र वीरू यादव, दीपक गर्ग, आदित्य मालू, एमएमए नीमच के जिला अध्यक्ष अभिनव चौरसिया राजा, उपाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, सिद्धार्थ जैन, दुर्गेश शर्मा, प्रफुल्लसिंह कठेरिया, दर्शन शर्मा, पवन शर्मा (गोविंदम), डा.नरेंद्रकुमावत, देवेंद्र गौड़, प्रकाश प्रजापत, भूपेंद्र सूर्यवंशी, जीतु यादव, संदीप पंवार, राजेश कसेरा, सुरेश शर्मा, अजय रामावत, विवेकसिंह चौहान, पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा गांधीवाटिका में सभी बच्चों को माला पहनाकर स्वागत किया। मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान नीमच जिले के प्रशिक्षक आशीष चौहान, महावीर चाहर, सीमा यादव, परवेज आलम खान, मनीष सोनकर, वैभव सैनी सहित बच्च व उनके माता-पिता भी उपस्थित थे।