scriptईद और स्वतंत्रता दिवस पर्व के चलते पुलिस हुई मुस्तैद | neemuch police checking | Patrika News

ईद और स्वतंत्रता दिवस पर्व के चलते पुलिस हुई मुस्तैद

locationनीमचPublished: Aug 11, 2019 11:10:00 am

Submitted by:

Virendra Rathod

ईद और स्वतंत्रता दिवस पर्व के चलते पुलिस हुई मुस्तैद

patrika

ईद और स्वतंत्रता दिवस पर्व के चलते पुलिस हुई मुस्तैद

नीमच। ईद, राखी त्यौहार और 15 अगस्?त को लेकर शहर पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने मुस्तैदी शुरू कर दी है। जहां जिला पुलिस थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर संवेदनशील इलाकों के बारे में जानकारी ले रही है और होटलों में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही है। दूसरी ओर रेलवे पुलिस ने रेलवें स्?टेशन के कर्मचारियों को समझाइश शनिवार को दी है। इस दौरान उन्होंने रेलवें स्?टेशन पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के नजर आनें पर तुरंत पुलिस को सूचना देनें की बात कही है। वहीं रतलाम से आई बम स्क्वॉड की टीम ने नीमच रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन में संदिग्ध सामान और रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध यात्रियों के सामान की जांच की।

आरपीएफ थाना प्रभारी हरिप्रकाश वर्मा ने बताया कि 15 अगस्?त के चलतें पूरें देश में सुरक्षा का इंतजाम किए जाते है। नीमच शहर के रेलवें स्?टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस द्वारा एक आवश्?यक सूचना प्रसारित की गई है। इस दौरान दोनों ही विभागों के आलाधिकारियों ने रेलवें स्?टेशन पर कार्य करनें वालें वेंडर, रेलवे स्?टॉफ, सफाईकर्मी, पार्सल हम्?माल व साईकिल स्?टेंड संचालकों सहित अन्?य कर्मचारियों को इक_ा किया गया। जिसके बाद दोनों ही विभागों के आलाधिकारियों ने आनें वाली 15 अगस्?त व आर्टिकल 370 को लेकर कर्मचारियों को बताया कि यदि इन दिनों कोई भी संदिग्?ध व्?यक्ति आपकों यहा नजर आता है तो तुंरत दोनों विभागों की पुलिस को सूचना देने की समझाइश की गई है। वहीं ट्रेन में भी संदिग्ध सामान व व्यक्ति की बम स्क्वॉड टीम के द्वारा जांच की गई। वहीं रेलवे स्टेशन के बाहर किसी भी प्रकार के वाहन नो पार्र्किंग में खड़े न हो। इसकी हिदायत दी गई और खड़े वाहनों की भी जांच की गई। फिलहाल जांच के दौरान कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो