नीमचPublished: Sep 27, 2022 08:10:17 pm
Virendra Rathod
- पीएफआई के खिलाफ कई राज्यों में आज बड़ा एक्शन
नीमच। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ एक बार फिर आज बड़ा एक्शन लिया गया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम सहित कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों छापेमारी जारी है। कई राज्यों की पुलिस पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पीएफआई के कुछ लोकेशंस पर रेड डाली जा रही हैं। जिसके तहत नीमच में भी पीएफआई के चार पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छापेमारी जारी है। मेरठ-बुलंदशहर से कई लोग कस्टडी में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। अलग-अलग राज्यों से अब तक करीब 150 लोगों को हिरासत में लिया गया है।