scriptचुनावी समंदर में गोते लगाकर मतदाओं को मनाने जुटे उम्मीदवार | neemuch poltical news | Patrika News
नीमच

चुनावी समंदर में गोते लगाकर मतदाओं को मनाने जुटे उम्मीदवार

चुनावी समंदर में गोते लगाकर मतदाओं को मनाने जुटे उम्मीदवार
 

नीमचNov 25, 2018 / 12:24 pm

Virendra Rathod

patrika

Chhattisgarh Elections : ताम्रध्वज बनेंगे सीएम और रविंद्र चौबे होंगे विधान सभा अध्यक्ष


नीमच। विधानसभा चुनाव के दौरान नीमच, मनासा और जावद की सीट को लेकर बराबरी की टक्कर का माहौल है। जिसको लेकर प्रत्याशी की दिल की धड़कने बड़ी हुई है। कुछ नेता एक दूसरे की छवि पर सवाल उठा रहे है। जावद में राजकुमार अहीर, मनासा में अनिरूद्ध मारू और नीमच में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पाटीदार के अनपढ़ और अपराधिक रिकॉर्ड को प्रत्याशी जनता के बीच में रखकर चुनाव में भुनाने की कोशिश कर रहें हैं।

 

नीमच से……….

कांग्रेस- नीमच विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पाटीदार का लागातार जनसंपर्क जारी है। वह लोगों के बीच जाकर अपने सीधे-साधे स्वभाव व आचरण के चलते काफी आमजन में पसंद किए जा रहें हैं। शनिवार को सुबह 8 बजे पिपलिया नाथावत गांव से जनसंपर्क शुरू किया। इसके बाद धनेरिया खुर्द, मेलकी, झालरी, रायसिंहपुरा में जनसंपर्क किया। इसके पश्चात सुबह 11 बजे नीमच शहर में गांधीभवन कांग्रेस कार्यालय से शहर के प्रमुख मार्गो से वाहन रैली निकालकर बाजार में दुकानदारों से मिले। यह रैली प्रमुख मार्गौ से होते हुए जीरन नगर पहुंची, जहां पर दोपहर 1.30 बजे जीरन नगर में आमसभा हुई। इसके पश्चात शाम 4 बजे से जीरन नगर में जनसंपर्क शुरू किया ।

भाजपा- भाजपा उम्मीदवार दिलीपसिंह परिहार ने भाजपा दक्षिण मंडल के ग्राम हिंगोरिया, जमुनियाकलां, दलावदा, हर्कियाखाल, आंकली, बांसखेड़ी, बांसखेड़ा, तालखेड़ा, बरखेडा सौधिया, खेताखेडा डोरिया, सगरग्राम, चल्दू, सिमखेडा, मात्याखेडी, अरनियाबोराना, सकरानी जागीर, बरखेडा गुर्जर व जीरन में जनसम्पर्क शुरू किया।

जावद से…….

भाजपा- विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को विभिन्न ग्रामों का दौरा कर जनसम्पर्क किया। साथ ही मंदसौर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्रजी मोदी की जनसभा में जावद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। पूर्व विधायक सखलेचा ने सुबह 7:30 बजे रतनपुरिया से जनसम्पर्क शुरू किया। इसके बाद वे सुबह 8 बजे बावलनई में आमजन के बीच पहुंचे। दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्रजी मोदी की सभा में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मंदसौर पहुंचें। वहीं शाम करीब 7 बजे तारापुर, पिपलिया प्रेमजी, उम्मेदपुरा, मेंढकी में जनसम्पर्क किया।

कांग्रेस- जावद विधानसभा के काग्रेस प्रत्याशी राजकुमार अहीर ने शनिवार को जावद क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में ग्रामवासियों से चर्चा की। इस दौरान सुबह आठ बजे मोड़ी ग्राम से जनसंपर्क शुरू किया। उसके बाद धरोबा, ,पालराखेड़ा, बरखेड़ा कामलिया, सुवाखेड़ा, मोरखा, महेशपुरीया, सेगवा, कुण्डला, गुर्जरखेड़ी, खेड़ा राठौर, बोरखेड़ी, अचलावदा, सरवानिया मसानी, नागदा, खोर में कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया। जिसके बाद गोरजा कालोनी, विक्रम नगर मार्केट, नयांगाव, केशरपुरा, कानका, दामोदरपुरा व अन्य ग्रामो में दौरा किया।

निर्दलयी- जावद विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार समंदर पटेल ने शनिवार को अपने ग्राम जनसंपर्क अभियान का प्रारंभ किया। तत्पश्चात जनसंपर्क करते हुऐ डाबड़ा खुर्दए, डाबड़ा कला, रलायता, सुजानपुरा, कुंवर जी की खेड़ी, कनकपुरा, लवा, रेतपुरा, गलिया, केवलपुरा, फ त्ताखेड़ी, पिपरवा, नयापुराना, जुनापुराना, मेघपुरा चौहान, राजपुरा झंवर, झोपड़ा, मेघपुरा गौड़, जसवंतपुरा, जोधा कुण्डल, पाटन, चल्दु, किशनपुरा, मनोहरपुरा, डुगरिया, पाण्डुकुडी अथवा खुर्द्र्र खेड़ा, भंगोता, उम्मैदपुरा, जेतलिया, बाणदाए डाबी, हाथीपुरा, उमर नईकृजुनी, राणाखेड़ी, मुआदा, बोरदिया, काल्या तलाई, बोरा कुंडी, मानपुरा, जगपुर, बरखेड़ा गुजर, कांकरिया तलाई, समंदर पटेल ने जनसंपर्क किया।
मनासा से……..

भाजपा- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिरुद्ध माधव मारू ने शनिवार को सुबह आठ बजे पिपलोन गांव से जनसंपर्क शुरू किया। इसके बाद पोखरदा, सुंडी, खुड़ी, खुड़ी खंबा, भेरपुरा, पड़दा, गंगाबावड़ी, मातारूंडी, सांडबावड़ी, धामनिया, रावतपुरा, नवलपुरा, पलासिया, बेसदा, खेड़ली, अखेपुर, बावड़ा, अल्हेड़ में जनसंपर्क किया।

कांग्रेस- मनासा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर ने सुबह नो बजे ढंढेरी चारभुजा जी गांव से जनसंपर्क शुरू किया। जिसके बाद जयसिंह का टांडा, केशा का टांड, हाड़ी पिपलिया, अरनिया, खेड़ी गोगल्या, खेड़ी दायमा, गरासिया, किरपुरिया, नया मालाहेड़ा, जूना मालाहेड़ा, देवरी पड़दा, सुंडी भेरपुरा कुनीखम्मा, धामन्या, सांड बावड़ी गांव में जनसंपर्क किया।

Home / Neemuch / चुनावी समंदर में गोते लगाकर मतदाओं को मनाने जुटे उम्मीदवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो