scriptNeemuch's Arbaaz became Mr MP in body building competition organized i | मंदसौर में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नीमच के अरबाज बने मिस्टर एमपी | Patrika News

मंदसौर में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नीमच के अरबाज बने मिस्टर एमपी

locationनीमचPublished: Nov 22, 2022 07:48:21 pm

Submitted by:

Virendra Singh

- नीमच के रवि सांखला को मिला बेस्ट मस्कुलर मैन का खिताब

मंदसौर में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नीमच के अरबाज बने मिस्टर एमपी
मंदसौर में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नीमच के अरबाज बने मिस्टर एमपी
नीमच। मंदसौर में पशुपतिनाथ मेले में नगर निगम मंदसौर व दशपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित यशोधर्मन ट्रॉफी मिस्टर एमपी की प्रतियोगिता में पहली बार नीमच के खिलाड़ी अरबाज खान ने मिस्टर एमपी चैम्पियनशिप बनकर जिले को गौरान्वित किया है। वहीं बेस्ट मस्कुलर भी नीमच के रवि सांखला रहेे है। जिससे युवा में बॉडी बिल्डिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.