जलकर और स्वच्छता यूजर्स में वृद्धि जनता पर बोझ
नीमच नगर पालिका के पूर्व पार्षद तथा जिला योजना समिति के पूर्व सदस्य डा. पृथ्वीसिंह वर्मा ने कहा कि जलकर और स्वच्छता यूजर्स में वृद्धि का असर सीधे आम जनता पर पड़ेगा। सबसे ज्यादा असर जलकर पर पड़ेगा। जलकर एवं स्वच्छता यूजर्स की वृद्धि का जनहित में विरोध करते हुए डा. वर्मा ने कहा कि शहर के लगभग 26 हजार से अधिक सम्पत्ति करदाता और 18 हजार से अधिक नल कनेक्शन धारक पर वृद्धि का असर पड़ेगा। विडम्बना यह है कि अमृत पेयजल योजना आज तक पूरी नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में जलकर बढ़ाना उचित नहीं होगा। अमृत पेयजल योजना के तहत पूर्व कि परिषद ने जनता को आश्वस्त किया था की इस योजना के तहत तीन मंजिल तक बिना मोटर के प्रतिदिन पानी पहुंचेगा, लेकिन पानी पहली मंजिल तक भी नहीं पहुंच रहा है।
नीमच नगर पालिका के पूर्व पार्षद तथा जिला योजना समिति के पूर्व सदस्य डा. पृथ्वीसिंह वर्मा ने कहा कि जलकर और स्वच्छता यूजर्स में वृद्धि का असर सीधे आम जनता पर पड़ेगा। सबसे ज्यादा असर जलकर पर पड़ेगा। जलकर एवं स्वच्छता यूजर्स की वृद्धि का जनहित में विरोध करते हुए डा. वर्मा ने कहा कि शहर के लगभग 26 हजार से अधिक सम्पत्ति करदाता और 18 हजार से अधिक नल कनेक्शन धारक पर वृद्धि का असर पड़ेगा। विडम्बना यह है कि अमृत पेयजल योजना आज तक पूरी नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में जलकर बढ़ाना उचित नहीं होगा। अमृत पेयजल योजना के तहत पूर्व कि परिषद ने जनता को आश्वस्त किया था की इस योजना के तहत तीन मंजिल तक बिना मोटर के प्रतिदिन पानी पहुंचेगा, लेकिन पानी पहली मंजिल तक भी नहीं पहुंच रहा है।
40 रुपए के स्थान पर जलकर 120 करने की तैयारी
डा. वर्मा ने कहा कि जनहित, टैक्स सुविधा आदि पर जनता तथा जनता के प्रतिनिधियों को विचार का अवसर मिलना चाहिए। जब तक नई परिषद नहीं बन जाती है तब तक किसी प्रकार कि वृद्धि करना जनहित में नहीं है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासक कलेक्टर मंयक अग्रवाल तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी राय से मांग की है कि मंहगाई के इस दौर में जलकर व स्वच्छता यूजर्स चार्जेस बढ़ाना ठीक नहीं है। डा. वर्मा ने बताया कि नगरपालिका अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि घर-घर कचरा कलेक्शन के लिए यूजर्स चारजेस लिया जाए। जलकर वृद्धि को लेकर नगरपालिका 40 रुपए के स्थान पर 120 रुपए लेना चाहती है। गैर आवासीय क्षेत्रा से 180 रुपए प्रतिमाह लेना चाहती है। पूर्व में भी जलकर वृद्धि का जमकर विरोध हुआ था। पूर्व कि परिषद ने यह प्रस्ताव वापस ले लिया था। दूसरी ओर स्वच्छता यूजर्स पर 15 प्रतिशत वृद्धि करना यह भी उचित नहीं है। डा. वर्मा ने नगरपालिका प्रशासक कलेक्टर अग्रवाल से मांग की है कि जलकर वृद्धि व स्वच्छता यूजर्स चारजेस बढ़ाना इस समय अनुचित नहीं होगा। इसे आगामी परिषद के गठन तक रोका जाए।
डा. वर्मा ने कहा कि जनहित, टैक्स सुविधा आदि पर जनता तथा जनता के प्रतिनिधियों को विचार का अवसर मिलना चाहिए। जब तक नई परिषद नहीं बन जाती है तब तक किसी प्रकार कि वृद्धि करना जनहित में नहीं है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासक कलेक्टर मंयक अग्रवाल तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी राय से मांग की है कि मंहगाई के इस दौर में जलकर व स्वच्छता यूजर्स चार्जेस बढ़ाना ठीक नहीं है। डा. वर्मा ने बताया कि नगरपालिका अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि घर-घर कचरा कलेक्शन के लिए यूजर्स चारजेस लिया जाए। जलकर वृद्धि को लेकर नगरपालिका 40 रुपए के स्थान पर 120 रुपए लेना चाहती है। गैर आवासीय क्षेत्रा से 180 रुपए प्रतिमाह लेना चाहती है। पूर्व में भी जलकर वृद्धि का जमकर विरोध हुआ था। पूर्व कि परिषद ने यह प्रस्ताव वापस ले लिया था। दूसरी ओर स्वच्छता यूजर्स पर 15 प्रतिशत वृद्धि करना यह भी उचित नहीं है। डा. वर्मा ने नगरपालिका प्रशासक कलेक्टर अग्रवाल से मांग की है कि जलकर वृद्धि व स्वच्छता यूजर्स चारजेस बढ़ाना इस समय अनुचित नहीं होगा। इसे आगामी परिषद के गठन तक रोका जाए।