नीमचPublished: Oct 12, 2022 07:43:11 pm
Virendra Rathod
- पड़ोसियों ने जताई आपत्ति, जनसुनवाई में की गई शिकायत
नीमच। शहर के अम्बेडकर कालोनी वार्ड क्रमांक- 18 में महिला स्नाागार की सरकारी जमीन पर पड़ोस में रहने वाले मनीष पिता शंकरलाल अंब ने 10 फीट तक कब्जा कर बिल्डिंग खड़ी कर दी। इससे जहां महिला स्नानगार की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हो गया हैं, वहीं महिला स्नानागार में आने-जाने का रास्ता और आम रास्ता भी प्रभावित हो गया हैं। इस मामले की शिकायत करते हए पड़ोसी चेतन पिता रमेशचंद्र यादव ने जनसुनवाई में शिकायत की और तुरंत महिला स्नाानगार की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की।