scriptNeighbors raised objection, complaint made in public hearing | महिला स्नानागार की जमीन पर तानी जा रही है बिल्डिंग | Patrika News

महिला स्नानागार की जमीन पर तानी जा रही है बिल्डिंग

locationनीमचPublished: Oct 12, 2022 07:43:11 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

- पड़ोसियों ने जताई आपत्ति, जनसुनवाई में की गई शिकायत

महिला स्नानागार की जमीन पर तानी जा रही है बिल्डिंग
महिला स्नानागार की जमीन पर तानी जा रही है बिल्डिंग

नीमच। शहर के अम्बेडकर कालोनी वार्ड क्रमांक- 18 में महिला स्नाागार की सरकारी जमीन पर पड़ोस में रहने वाले मनीष पिता शंकरलाल अंब ने 10 फीट तक कब्जा कर बिल्डिंग खड़ी कर दी। इससे जहां महिला स्नानगार की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हो गया हैं, वहीं महिला स्नानागार में आने-जाने का रास्ता और आम रास्ता भी प्रभावित हो गया हैं। इस मामले की शिकायत करते हए पड़ोसी चेतन पिता रमेशचंद्र यादव ने जनसुनवाई में शिकायत की और तुरंत महिला स्नाानगार की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.