scriptस्वतंत्रता दिवस फुटबॉल प्रतियोगिता का पहल मैच एनएफसी ने 7-0 से जीता | NFC won the opening match of the Independence Day Football Tournament | Patrika News

स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल प्रतियोगिता का पहल मैच एनएफसी ने 7-0 से जीता

locationनीमचPublished: Nov 25, 2021 07:31:08 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल प्रतियोगिता का पहल मैच एनएफसी ने ७-० से जीता

स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल प्रतियोगिता का पहल मैच एनएफसी ने 7-0 से जीता

स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल प्रतियोगिता का पहल मैच एनएफसी ने 7-0 से जीता

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा डीएफए के सहयोग से आयोजित स्वतंत्रा दिवस फुटबॉल स्पर्धा का शुभारंभ गुरूवार 25 नवम्बर को स्थानीय राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में रायल फुटबाल क्लब व एनएफसी (नीमच फुटबाल क्लब) के बीच उद्घाटन मैच से हुआ। जिसमें एनएफसी ने एक तरफा मुकाबले में 7-0 से विजय हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। एनएफसी की ओर से विपीन ने 3, पीयूष सैनी, आफताब, सादिक व रोशन ने 1-1 गोल किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री संतोष चौपड़ा व वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी श्री प्रहलाद अहीर उपस्थित थे। आज शुक्रवार 26 नवम्बर को दो मैच खेले जावेंगे। प्रथम मैच दोपहर 1.15 बजे राज क्लब व यंग स्टाार के बीच तथा दूसरा मैच दोपहर 3.15 बजे चर्चिल क्लब व युनाईटेड क्लब के बीच खेला जाएगा।

फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ अतिथिगणों ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर व फुटबाल को कीक लगाकर किया। अतिथिगणों का स्वागत डीएफए अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू, कार्यवाहक सचिव कैलाश रावत, पूर्व सचिव डॉ. आसिफ खान व अन्य डीएफए पदाधिकारियों ने अतिथिगणों को पुष्पमाला पहनाकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि श्री संतोष चौपड़ा ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि नीमच का फुटबाल से गहरा नाता रहा है। देशभर में नीमच की पहचान फुटबाल के नाम से बनी हुई है। इस स्पर्धा के आयोजन की अनुमति विधायक दिलीपसिंह परिहार के प्रयासों से मिली है। विधायकजी का सहयोग फुटबाल के क्षेत्र में हमेशा मिलता रहा है। नीमच के खिलाडिय़ों ने देशभर में नीमच की पहचान बनाई है। वर्तमान खिलाड़़ी उस पहचान को पुन: स्थपित करें। मेरा सहयोग हमेशा मिलता रहेगा। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी श्री प्रहलाद अहीर ने सभी फुटबाल खिलाडिय़ों से अपनी प्रतिभा को निखारकर नीमच का नाम रोशन करने की बात कहीं। स्वागत भाषण डीएफ ए अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र साहू ने दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश मंगल (पप्पू) ने किया। इस स्पर्धा में नीमच की 19 टीमें भाग ले रही है। स्पर्धा 5 दिसम्बर तक आयोजित होगी व प्रतिदिन 2 मैच होंगे। उद्घाटन मैच में निर्णायक के रूप में रफ ीक हाशमी, इकबाल, हमीद व मोहम्मद उमर ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री विजय बाफ ना, सूरज बोरीवाल, मैच कमिश्नर खान मोईनुद्दीन, डीएफए संयुक्त सचिव लक्ष्मीनारायण सफ ा, मैदान व्यवस्थापक भारतसिंह परिहार, शंकर रामवाणी, सत्तार खान, राजेन्द्र कुमावत, राजू बोरा, अशोक शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी व खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी डीएफए संरक्षक डॉ. आसिफ खान व विनोद शर्मा ने दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो