उदयविहार कॉलोनी रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी में सभी विद्युत पोल के पैनल खुले हुए है। लूज वायरिंग हो रही है। हल्की बारिश में भी हर बार फॉल्ट हो जाता है और शिकायत करने के बाद भी घंटो तक कर्मचारी नहीं पहुंचते है। मंगलवार को भी सुबह करीब साढ़े सात बजे उदयविहार भोलेश्वर मंदिर के गेट के पास लगे विद्युत पोल का पैनल खुला होने से बारिश का पानी जाने से स्पार्किंग हो रही थी और कुछ देर बाद लाइन में विस्फोट हुआ और कॉलोनी बिजली गुल हो गई। सूचना सुबह करीब १० बजे एमपीईबी के १९१२ पर शिकायत प्रेषित की गई और एमपीईबी एईएन विनय कुमार वर्मा को फोन पर सूचित कर शिकात दी गई। जिसके बाद भी पांच घ्ंाटे बाद कर्मचारियों की मेटेंनेंस टीम पहुंची और खाली हाथ लोट गई। दोबारा कम्पलेन पर आकर आठ घंटे बाद फाल्ट को दुरूस्त किया। एमपीईबी की यह हालत है कि उपभौक्ताओं से भारी भरकम टैरिफ वसूल करने के बाद भी बेहतर सर्विस का दांवा करने वाली कंपनी की घटिया सेवा है।
लाइनमेन नहीं चढ़ते खंभो पर
खास बात यह है कि जिनकी सरकारी नोकरी लग गई है, वह कर्मचारी भी अपने आपको अधिकारी से कम नहीं समझते है। लाइनमेन का दायित्व है कि लाइन पर चढक़र फाल्ट को दुरूस्त करे। लेकिन वह कभी खंभे पर चढ़ते नही है। वह संविदाकर्मियों पर निर्भर है। पत्रिका ने लाइनमेन मुबारिक अली से बात की तो उनका कहना था कि स्टाफ नहीं है। अन्य स्थान पर भी फाल्ट हुए थे। वहां टीम लगी थी। जब उनसे कहां कि लंबे समय से खंभो के पैनल खुले है, इन्हें बंद क्यू नहीं करते हो। जबकि इसके लिए पहले भी अधीक्षक्षण यंत्री ने निर्देशित कर रखा है तो उनका कहना है कि यह खंभ कॉलोनाइजर जारोली ने लगवाए थे। अभी पैनल को बंद कर देंगे। स्टाफ की कमी के कारण परेशानी है।
इनका यह कहना है
आपके फोन के साथ ही टीम को सूचित कर दिया था। अभी स्टाफ की कमी के कारण काफी परेशानी आ रही है। लाइनमेन को भेजता हूं।
- विनय कुमार वर्मा, एईएन एमपीईबी नीमच