बघाना क्षेत्र में धनेरिया रोड पर नगरपालिका द्वारा करीब पांच साल पहले ही सीीसी रोड का निमाग्ण कर दिया गया था। इसके बाद ग्राम पंचायत धनेरिया लगने के कारण पक्की सडक़ नहीं बन पाई थी। रेलवे कॉलोनी के पीछे व बघाना में पंप की सीमा के पास ही धनेरियाकलां में वृंदावन कॉलोनी, रिटायर्ड कॉलोनी, शक्ति नगर सहित पांच से जयादा कॉलोनी बसी होने के साथ आग्र पूरा गांव बसा हुआ है। लेकिन मुख्य मार्ग की सडक़ सालों से जर्जर हो रही थी। पानी निकासी की भी समस्या होने के कारण बारिश के दिनों में सडक़ों पर पानी भरने के साथ कीचड़ होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होती थी। ग्राम पंचायत द्वारा पिछले साल एक तरफ नाला निर्माण किया गया। जिससे बारिश के पानी से होने वाले जलभराव से तो राहत मिली थी। किन्तु अधिकांश सडक़ मार्ग खराब था। विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर करीब १० करोड़ रुपए की लागत से बघाना-धनेरियांकला रोड से ग्राम धनेरिया से नयागांव तक करीब १२ किमी लंबी टू-लेन सडक़ के निर्माण की स्वीकृति मिली है।पिछले साल के अंत में इस पर काम शुरू हुआ था। इसमें गांव के आबादी क्षेत्र में सीसी रोड व शेष जगह डामरीकृत सडक़ निर्माण का काम तो चल रहा था। किन्तु सीसी रोड निर्माण का काम धीमा था। इस साल के प्रारंभ में पुरानी सडक़ खुदाई और चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ। ठेकेदार ने बघाना-धनेरिया रौड से ग्राम धनेरिया मुख्य चौराहातक बेस व अर्थवर्क करने के साथ डब्ल्यूवीएन और सीसी निर्माण शुरू कर दिया है। इस माह के अंत तक कार्य पूर्ण होना था। लेकिन बारिश के कारण पहले पूर्ण करने निर्देश दिए गए थे, जिसके चलते कार्य करीब-करीब पूर्ण हो चुका है।
14 से अधिक गांव के रहवासियों को मिलेगा फायदा
बघाना-धनेरिया रोड कार्नर से ग्राम धनेरिया मुख्य चौक तक सीसी रोड बनने से दोनों क्षेत्र व कॉलोनियों के 24 हजार से ज्यादा लोगों को सुविधा मिलेगी, वहीं इस मार्ग से आवागमन करने वाले ग्राम दूदरसी, बिसलवास कला, दारू, दारूखेड़ा, सहित आसपास के १५ से ज्यादा गांव और राजस्थान की तरफ से आने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी।
इनका यह कहना
पीएम सडक़ योजना के तहत धनेरिया से नयागांव तक बन रही सडक निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण होगा। इसके बघाना-धनेरिया रोड कार्नर से धनेरिया चौराहा तक रहेगी रोड निर्माण का कार्य करीब-करीब पूर्ण हो चुका है। ठेेकेदार को बारिश से पूर्व निर्माण पूरा करने के निर्देश भी दिए गए थे।
- कुलदीप तोमर, उपयंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना नीमच।