scriptOfficer silent. Who will take action, illegal mining is happening open | अफसर मौन.कार्रवाई करेगा कौन,जेसीबी-पोकलेन से खुलेआम हो रहा अवैध खनन | Patrika News

अफसर मौन.कार्रवाई करेगा कौन,जेसीबी-पोकलेन से खुलेआम हो रहा अवैध खनन

locationनीमचPublished: Dec 29, 2022 02:18:04 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

- जमकर हो रहा खनिज संपदा का दोहन, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ हो रही औपचारिकता, खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे सवाल

अफसर मौन.कार्रवाई करेगा कौन,जेसीबी-पोकलेन से खुलेआम हो रहा अवैध खनन
अफसर मौन.कार्रवाई करेगा कौन,जेसीबी-पोकलेन से खुलेआम हो रहा अवैध खनन

नीमच/मनासा। तहसील मैं इन दिनों अवैध खनन और परिवहन के नाम पर "अंधेर नगरी चौपट राजा" वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। तहसील में कहीं पर भी खनन माफिया खुलेआम अवैध खनन व परिवहन कर रहे हैं, जिसे रोकने वाला कोई नहीं है। जानकारों की मानें तो अधिकांश मामलों में खनिज विभाग की मूक सहमति व प्रशासन की अनदेखी है। खनन माफिया खुलेआम खनिज संपदा का दोहन कर रहे हैं और जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.