scriptOnly one place of sand storage is allowed in the district | जिले में रेत भंडारण की सिर्फ एक जगह ही अनुमति | Patrika News

जिले में रेत भंडारण की सिर्फ एक जगह ही अनुमति

locationनीमचPublished: Oct 13, 2022 07:42:51 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

- शहर में कई जगह सडक़ किनारे बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार बिना अनुमति के कर रहे हैं भंडारण
- पत्रिका लगातार

जिले में रेत भंडारण की सिर्फ एक जगह ही अनुमति
जिले में रेत भंडारण की सिर्फ एक जगह ही अनुमति

नीमच। शहर के अंतर्गत दर्जनों स्थानों पर भारी वाहनों से परिवहन कर रेत का भंडारण किया गया है। जिसे मुख्य मार्ग में ही रख दिया गया है। नगर पालिका, राजस्व प्रशासन, पुलिस विभाग मौन है। लगातार दर्जनों दुर्घटनाएं मुख्य मार्ग में होने के बावजूद भवन मटेरियल सामान रखा हुआ है और किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से अवैध रेत खनन करने वालों के साथ-साथ भंडारण करने वालों के हौसले बुलंद हो गए हैं। राजस्व विभाग की टीम सुस्त पड़ गई है। वहीं पुलिस विभाग ने अपनी आंखें बंद कर ली हैं कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.