scriptठेले पर बाईक, बैलगाड़ी पर रिक्शा रखकर जताया विरोध | Opposition raised by rickshaw on bicycle bullock cart | Patrika News

ठेले पर बाईक, बैलगाड़ी पर रिक्शा रखकर जताया विरोध

locationनीमचPublished: Jan 27, 2018 01:46:34 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

-पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों के कारण कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

patrika

इस प्रकार निकाली विरोध रैली।

नीमच. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई। जिसमें बाईक पर मोटरसाईकल व बैलगाड़ी पर आटोरिक्शा रखकर नारेबाजी की जा रही थी। विरोध रैली कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए फोरजीरो चौराहे पहुंचकर सम्पन्न हुई।
अच्छे दिनों की सौगात देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल के दामों में भारी वृद्धि कर आमजनों एवं किसानों कि कमर तोड़ दी है। इसके साथ ही भाजपा सरकार द्वारा सड़कों के नाम पर प्रदेश में पेट्रोल डीजल पर सेस लगाकर वृद्धि की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाला केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाला वेट लगने से सर्वहारा वर्ग, गरीब, मजदूर किसान एवं आमजनों को दो तरह के टेक्स लगने से महंगाई भी बढ़ेगी। जिससे उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा। इसी के चलते गुरुवार को कांग्रेस द्वारा पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली गई।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता ब्रजेश मित्तल ने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में मप्र कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 25 जनवरी दोपहर अभा कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक अमित पुनिया व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल के नेतृत्व में गांधी भवन से रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। रैली गांधी भवन से प्रारंभ हुई जो विजय टॉकिज चौराहे से होते हुए पुस्तक बाजार, घंटाघर, नयाबाजार, बारादरी, कमल चौक होते हुए फोरजीरो चौराहे पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में कांगे्रस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। रैली के बाद शाम को अभा कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक अमित पुनिया ने पूर्व विधायक, २०१३ में हुए विधानसभा चुनाव के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों, ब्लॉक एवं जिले के सभी पदाधिकारियों आदि से संगठनात्म रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया।
——————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो