scriptलोग अपने मताधिकार के प्रति जागरूक रहें | People be aware of their franchise | Patrika News

लोग अपने मताधिकार के प्रति जागरूक रहें

locationनीमचPublished: Jan 26, 2020 12:48:51 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

प्रत्येक नागरिक को अपनी पसंद से मतदान करने का अधिकार

People be aware of their franchise

मतदाता दिवस पर शपथ दिलाते हुए कलेक्टर अजयसिंग गंगवार।

नीमच. भारत के संविधान में सभी नागरिकों को अपनी पंसद से मतदान करने का सबसे बड़ा अधिकार प्राप्त है। मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग होना चाहिए। लोग अपने इस अधिकार के प्रति जागरूक रहें।
यह बात कलेक्टर अजयसिंह गंगवार ने शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय मतदाता दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल ने की। मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर गंगवार ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदाता सभी चुनावों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। नवीन मतदाता इसे अपना बहुत बड़ा अधिकार समझें। सभी को एक साथ मतदान का अवसर मिला है। लोकतंत्र में मतदान एक अच्छी प्रक्रिया है, जो हमें अपना जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर प्रदान करती है। समारोह में वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम रहे तनीषा मंसूरी, रक्षक, निलिख वधवा, इंद्रीतसिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को क्रमश: एक हजार, 500 रुपए एवं 250 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। इसी तरह विद्यालय स्तर पर वाद विवाद पक्ष एवं विपक्ष निबंध, स्लोगन, चित्रकला तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता सूची पुर्ननिरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ भंवरलाल करेल को कलेक्टर ने शॉल श्रीफल एवं प्रस्स्ति पत्र प्रदान सम्मानित किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वीप पार्टनर विभाग के अधिकारियों, बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप एवं ईएलसी ग्रुप के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। नीमच जावद एवं मनासा के कर्मचारियों को उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया। समारोह में नवीन पंजीकृत मतदाताओं को कलेक्टर ने वोटर आईडी कार्ड भी वितरित किए। प्रारंभ में कलेक्टर गंगवार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजिवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। तद्पश्चात कलेक्टर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया। उपस्थितजनों को मतदाता दिवस की सामूहिक शपथ भी दिलाई। संचालन डा. राजेश पाटीदार ने किया। एसडीएम एसएल शाक्य ने आभार माना। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो