scriptनीमच में आज हजारों लोग हनुमान चालिसा पाठ करने फव्वारा चौक पर जुटेंगे | People will gather at Fountain Chowk to recite Hanuman Chalisa | Patrika News
नीमच

नीमच में आज हजारों लोग हनुमान चालिसा पाठ करने फव्वारा चौक पर जुटेंगे

मंगलवार को हुए सामुदायिक विवाद के बाद बनें हैं ऐसे हालात

नीमचMay 18, 2022 / 12:52 am

Mukesh Sharaiya

Unique Hanumanji Made By Germany Japan Unique Bajrang Bali Of Indore

Unique Hanumanji Made By Germany Japan Unique Bajrang Bali Of Indore

नीमच. उपनगर नीमच सिटी में मंगलवार को घटी घटना को लेकर हिंदू समाजजन व हिन्दू संगठन लामबंद हुए हैं। सभी ने एकजुट होकर निर्णय लिया है कि बुधवार शाम को फव्वारा चौक पर सामूहिक रूप से हनुमान चालिसा का पाठ सर्वसमाजजनों द्वारा किया जाएगा।
बीते 20 वर्षों से हिंदू समाज धर्मस्थल नीमच सिटी में मौजूद है, जहां बालाजी महाराज की मूर्ति खंडित हो गई थी जिसकी पुनः प्राण प्रतिष्ठा की जा रही थी। कतिपय तत्वों और प्रशासन की लापरवाही से बीते सोमवार को घटना घटी और प्रशासन ने एक समुदाय के दबाव में आकर हिंदू समाज के आराध्य देव भगवान बालाजी महाराज की मूर्ति हटा दी। जिसको लेकर सर्वसमाजजनों में खासा आक्रोश है इस विषय के संदर्भ में एक बृहद बैठक विश्व हिंदू परिषद कार्यालय केंद्रीय विद्यालय के समीप रखी गई। जहां सर्वसमाज जन व संगठनों ने घटना पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया और निर्णय लिया कि अब प्रशासन ही सम्मान के साथ पुनः मूर्ति स्थापना करवाएगा। प्रशासन को हिंदू धर्म के हित में जगाने के लिए आगामी कल बुधवार शाम 5 बजे शहर के प्रमुख चौराहा फव्वारा चौक पर भव्य हनुमान चालीसा पाठ किए जाएंगे। मौके पर ही सर्वसमाजजनों को साथ लेकर आगामी शुक्रवार को नीमच नगर बंद करने का आव्हान व विभिन्न चरणों पर आंदोलन के निर्णय लिए जाएंगे। आज आहूत हुई बैठक में अनुपाल सिंह झाला, प्रेम कुशवाह, लक्ष्मण राठौर, कैलाश मालवीय, शैलेश जोशी, महेंद्र भटनागर, अनुराग बंसल, शैलू गर्ग, टिमु खुआर कुमार नंदकिशोर रत्नावत, अनुज चौहान, विकास नामदेव, भारत पटवा, हरीश मंगल, किशन अंदानी, दिलीप शर्मा, बिजेश वाल्मीकि, किशोर सिंह गोरम्बा, अजय सिंह कछावा, राजू नागदा कान्हाखेड़ा, ललित ग्वाला, कपिल अग्रवाल, संजय गोहर, कपिल बैरागी, समरथ बागवान, सोनू परिहार, मनोज लखेरा, रितेश शर्मा, नितिन बोरासी, सुरेंद्र कुमार बैरागी, अनूप अहीर, योगेश बामनिया, अभय ठाकुर, विष्णु मेघवाल सहित कई समाज जन व संगठन प्रमुख मौजूद रहे । उक्त सूचना विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री लक्ष्मण राठौर द्वारा दी गई ।

Home / Neemuch / नीमच में आज हजारों लोग हनुमान चालिसा पाठ करने फव्वारा चौक पर जुटेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो