नीमच

जोधपुर से खाली हाथ लौटी पुलिस की टीम

– चालक से 30 किलो अफीम पकडऩे का मामला

नीमचSep 16, 2020 / 11:39 am

Virendra Rathod

Alwar Crime News: एक क्लिक में पढ़ें अलवर के अपराध और पुलिस से जुड़ी मुख्य खबरें

नीमच। सिटी थाना पुलिस ने कार में 30 किलोग्राम अफीम की तस्करी में गिरफ्तार युवक के रिमांड के बाद जोधपुर के मुख्य तस्करों के नाम आने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जोधपुर टीम ने दबिश दी। लेकिन बदमाश पूर्व में ही फरार हो गए और दो दिन बाद टीम खाली हाथ लौट आई है।

थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करतें हुए सेमली चंद्रावत मोडी रोड पर बने गेट के पास ग्राम सेमली चंद्रावत सें एक ग्रे रंग की वाक्सवेगन कार क्रमांक आरजे 27 सीएच 9182 को रोक कर उसकी तलाशी ली थी। इस दौरान कार के अंदर काले रंग के बैगो में से कुल 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफ ीम जब्त कर आरोपी बबलु सिंह पिता भगतसिंह सोलंकी उम्र 34 साल निवासी ग्राम पिपलिया नाथावत थाना नीमचसिटी के एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश करने पर १७ सिंतबर तक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर कोर्ट ने सौंपा था। आरोपी ने रिमांड के दौरान मंदसौर हाईवे और कनेरा घाटे से अवैध अफीम खरीदना बताया है और अफीम जोधपुर लेकर जाना बताया था। इनसे पूछताछ और जांच में सामने आया है कि जोधपुर निवासी जगराम विश्रोई और नागौर निवासी महिपाल विश्रोई को माल देने जा रहा था। जिनके यहां टीम ने दबिश दी, वह फरार हो गए। दोनों ही बड़े तस्कर हैै और उन पर अन्य कई प्रकरण एनडीपीएस में दर्ज है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.